मेरठ में 'प्रॉपर्टी गैंगवॉर': साझेदार ने पार्टनर पर चलाई 15 गोलियां, थार छलनी; 50 लाख का हिसाब बना खूनी रंजिश!

गंगानगर में 'श्रीश्याम प्रॉपर्टी' के ऑफिस में विवाद की शुरुआत, तोपखाना में जानलेवा हमला; पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप
 | 
MRT
मेरठ में प्रॉपर्टी डीलिंग के एक बड़े विवाद ने अब खूनी रंग ले लिया है। गंगानगर स्थित श्रीश्याम प्रॉपर्टी के दो साझेदारों के बीच 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पनपी दुश्मनी इस कदर बढ़ी कि एक पार्टनर ने दूसरे पर ताबड़तोड़ 15 राउंड गोलियां चला दीं। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आर्मी एरिया स्थित तोपखाना में हुई इस घटना में थार सवार प्रॉपर्टी डीलर अक्षय शर्मा चमत्कारिक रूप से बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी गोलियों से छलनी हो गई।READ ALSO:-मेरठ पुलिस का 'मॉर्निंग वॉक' लुटेरों पर शिकंजा: तीन शातिर गिरफ्तार, गैंग का पर्दाफाश!

 

दोस्ती ऐसे बदली जानी दुश्मन में
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस खूनी रंजिश की जड़ 50 लाख रुपये का एक लेनदेन है। अक्षय शर्मा और आदर्श चौधरी ने मिलकर एक जिला पंचायत सदस्य को जमीन का सौदा कराया था। आरोप है कि इस सौदे में उन्होंने तय कीमत से 50 लाख रुपये अधिक ले लिए थे। जब जिला पंचायत सदस्य को इसका पता चला और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आदर्श चौधरी रुपये लौटाने को तैयार हो गए, लेकिन अक्षय शर्मा ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच दरार पड़ी और उनकी साझेदारी गहरी दुश्मनी में बदल गई।

 


हमले से पहले की 'टूट-फूट' और पुलिस पर सवाल
यह जानलेवा हमला यूं ही नहीं हुआ। शनिवार को हुई वारदात से ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार दोपहर को आदर्श चौधरी अपने पिता पुष्पेंद्र के साथ अपने ऑफिस जा रहे थे। आदर्श का आरोप है कि डिवाइडर रोड पर अक्षय शर्मा ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। किसी तरह आदर्श और पुष्पेंद्र रास्ता बदलकर एक सुनसान जगह पर छिप गए। इसके बाद अक्षय अपने साथियों के साथ सीधे आदर्श के गंगानगर स्थित ऑफिस श्रीश्याम प्रॉपर्टी पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की। आदर्श ने गंगानगर थाने में अक्षय और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दो लाख रुपये नकद और कुछ जमीन के कागजात ले जाने का भी आरोप था। हालांकि, आदर्श का आरोप है कि गंगानगर पुलिस ने इस विवाद को गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती, जिसका नतीजा यह जानलेवा हमला है।

 Meerut: Best friends became enemies, 15 rounds of bullets were fired at Thar rider in a dispute of Rs 50 lakh,

तोपखाना में फायरिंग का तांडव और हंगामा
शनिवार शाम करीब सात बजे, अक्षय शर्मा अपनी थार में सवार होकर तोपखाना की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि तभी आदर्श चौधरी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और अक्षय पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अक्षय शर्मा बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी थार के शीशे चकनाचूर हो गए। खुलेआम हुई इस गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

घटना की सूचना पर लालकुर्ती पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है, जिससे हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। इस बीच, पीड़ित पक्ष ने लालकुर्ती थाने में जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 OMEGA

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की है कि यह 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों साझेदारों के बीच का विवाद है। आदर्श चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। चर्चा यह भी है कि घटना पूर्व विधायक के घर के पास हुई, जहां अक्षय शर्मा जा रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।