मेरठ रेंज में बकरीद को लेकर पुलिस का 'हाई अलर्ट': शांति और सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी नज़र!

 डीआईजी नैथानी के कड़े निर्देश: 84 हॉटस्पॉट पर ड्रोन और सीसीटीवी की पैनी नज़र, सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी
 | 
DIG Kalanidhi Naithani MEERUT
मेरठ, उत्तर प्रदेश: बकरीद का त्योहार करीब है और मेरठ रेंज में इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बकरीद की नमाज को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत रेंज के सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पुलिस और प्रशासन चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।READ ALSO:-🚨उन्नाव में सांड का खूनी तांडव: सड़क पर चलते युवक को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज देख कांप उठे लोग

 

मेरठ रेंज में नमाज के लिए व्यापक इंतजाम
मेरठ रेंज के चारों जिलों - मेरठ, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर - में ईद की नमाज के लिए व्यापक गाइडलाइन जारी की गई है। हजारों की संख्या में लोग ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे:

 

  • मेरठ: 164 ईदगाह और 515 मस्जिदें
  • बुलंदशहर: 171 ईदगाह और 213 मस्जिदें
  • बागपत: 68 ईदगाह और 205 मस्जिदें
  • हापुड़: 84 ईदगाह और 48 मस्जिदें

 

डीआईजी ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी जगह नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाए, जिसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जाएं।

 

सुरक्षा का अभेद किला: 84 हॉटस्पॉट चिन्हित, भारी पुलिस बल तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मेरठ रेंज में कुल 84 संवेदनशील/हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें मेरठ में 21, बुलंदशहर में 43, बागपत में 5 और हापुड़ में 15 स्थान शामिल हैं। इन इलाकों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है:

 

  • 8 अपर पुलिस अधीक्षक
  • 25 सीओ
  • 95 निरीक्षक
  • 820 उप-निरीक्षक
  • 1250 मुख्य आरक्षी
  • 1635 आरक्षी
  • 1005 होमगार्ड/पीआरडी
  • 02 कंपनी पीएसी

 

इसके अतिरिक्त, सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 27 ज़ोन, 100 सेक्टर और 49 क्विक रिएक्शन टीमें (QRT) भी स्थापित की गई हैं।

 

शांति समिति की बैठकें और सख्त दिशा-निर्देश
त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने पहले ही विभिन्न स्तरों पर बैठकें की हैं। पीस कमेटी के सदस्यों, धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ 128 बैठकें हुई हैं, जबकि नगर निगम, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग जैसे अन्य विभागों के साथ 99 बैठकें और आयोजकों/संचालकों के साथ 9 बैठकें आयोजित की गई हैं। यह सभी मीटिंगें थाने से लेकर चौकी स्तर तक की गई हैं।

 OMEGA

डीआईजी द्वारा जारी किए गए कुछ प्रमुख दिशा-निर्देशों में शामिल हैं:
  • प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी और खुले स्थानों पर कुर्बानी की सख्त मनाही।
  • सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों का सीसीटीवी कैमरों द्वारा कवरेज सुनिश्चित करना।
  • संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी और अधिक से अधिक पैदल गश्त करना।
  • क्लस्टर व्यवस्था के तहत थाना और चौकी के पुलिस बल को हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखना।
  • सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोका जा सके।

 

ये सभी उपाय यह सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं कि मेरठ रेंज में बकरीद का त्योहार सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाया जाए। क्या आप भी इन सुरक्षा इंतजामों को लेकर आश्वस्त महसूस कर रहे हैं?
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।