मुजफ्फरनगर: मेरठ-करनाल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, महिला हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत, पति और दो बच्चे गंभीर घायल

 बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शाम 5 बजे हुआ हादसा; अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई कार, सांसद हरेंद्र मलिक ने रुकवाकर भिजवाया घायलों को अस्पताल
 | 
MTR
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में शामली एसपी कार्यालय में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।READ ALSO:-'अब घर-घर सुनेगी महिला आयोग': मेरठ में दहाड़ीं अध्यक्ष विजया रहाटकर, पुलिस की लापरवाही पर बरसाईं फटकार!

 

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा शाम लगभग 5 बजे हुआ। शामली एसपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल प्रीति (28 वर्ष) छुट्‌टी पर थीं और अपने पति भूपेंद्र (32 वर्ष) तथा दो बच्चों के साथ कार से मेरठ स्थित अपने घर जा रही थीं। कार भूपेंद्र चला रहे थे। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और तेज़ रफ़्तार में हाईवे किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 सांसद हरेंद्र मलिक ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में महिला हेड कांस्टेबल प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पति भूपेंद्र और दोनों बच्चे कार में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही बुढ़ाना कोतवाल पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे भूपेंद्र और उनके बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक महिला हेड कांस्टेबल प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 OMEGA

सांसद हरेंद्र मलिक ने दिखाई मानवता, रुकवाकर भिजवाया घायलों को अस्पताल
इसी दौरान, मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक बुढ़ाना में जनसुनवाई करने के लिए जा रहे थे। उनका काफिला मेरठ-करनाल हाईवे से गुजर रहा था, तभी उनकी नज़र इस भीषण सड़क हादसे पर पड़ी। मानवता दिखाते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने दुर्घटनास्थल पर रुककर घायलों को देखा और अपनी गाड़ी से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने की व्यवस्था की। सांसद की इस तत्परता और सहयोग की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

 

पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से मृतक महिला हेड कांस्टेबल के परिवार और शामली पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।