मेरठ के रहने वाले साइकिलिस्ट मोहित की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, विश्व रिकॉर्ड बनाने के थे करीब, परिवार में पसरा मातम
मेरठ के मशहूर साइकिलिस्ट मोहित कोहली की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 वर्षीय मोहित विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सबसे तेज गति से साइकिल चलाकर 10 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करने वाले थे।
Feb 13, 2025, 13:07 IST
|

मेरठ के मशहूर साइकिलिस्ट मोहित कोहली की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 वर्षीय मोहित विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सबसे तेज गति से साइकिल चलाकर 10 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करने वाले थे। उन्होंने आधे से ज्यादा सफर पूरा कर लिया था, लेकिन बुधवार शाम कार की टक्कर से उनकी मौत हो गई। मोहित कोहली की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। READ ALSO:-मेरठ : शब-ए-बारात पर आज भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्टंटबाजों पर पुलिस की नजर
मेरठ के जाने-माने कारोबारी प्रणीत कोहली उर्फ रोमी की आबूलेन और पीएल शर्मा रोड पर शस्त्र की दुकान है। उनके बेटे मोहित कोहली ने सेंट मैरीज से स्कूली शिक्षा लेने के बाद दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने लंदन और अन्य देशों में भी पढ़ाई की। मोहित एथलीट थे।
दौड़ने के अलावा वे तैराकी और पोलो के भी खिलाड़ी थे। मोहित को रोमांच पसंद था। इसलिए उन्होंने साइकिल चलाना शुरू किया। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। अब वे अमेरिका में विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब थे।
मोहित ने सबसे तेज गति से दक्षिण अमेरिका पार करने के लिए 22 जनवरी को कोलंबिया के कार्टाजेना से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनकी फिनिश लाइन उशुआइया पैटागोनिया में थी। वह 10 हजार किलोमीटर की यह यात्रा तेज गति से पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर थे। उन्होंने साढ़े 5 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली थी।
लेकिन दुर्भाग्यवश बुधवार शाम को चिली में उनकी साइकिल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद इस होनहार बेटे की मौत हो गई। मोहित की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। मोहित का व्यवहार इतना अच्छा था कि जो भी उनसे एक बार मिलता था, उन्हें कभी नहीं भूलता था। शव लेने के लिए परिजन चिली रवाना हो रहे हैं।
मोहित लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी यात्रा के वीडियो शेयर कर रहे थे। उनकी मौत से उनके प्रशंसक और जानने वाले काफी दुखी हैं।