मेरठ : शराब पार्टी में युवक की बेरहमी से हत्या, गाली-गलौज को लेकर दोस्त से हुआ था झगड़ा, तीन लोग गिरफ्तार

 मेरठ के हस्तिनापुर में एक दुखद घटना में शराब पार्टी के दौरान गाली-गलौज को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
 | 
HASTINAPUR
मेरठ के हस्तिनापुर में एक दुखद घटना में शराब पार्टी के दौरान गाली-गलौज को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। READ ALSO:-FASTag नए नियम : 17 फरवरी से वाहन चालकों के लिए क्या बदलेगा? जानिए FASTag के नए नियम

 

घटना 11 फरवरी की है, जब गांव इकवारा निवासी रविशंकर अपने दोस्त विकास के साथ ट्यूबवेल पर शराब पी रहा था। इस दौरान रविशंकर ने विकास को गाली दे दी, जिस पर विकास ने पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा। जब रविशंकर गाली-गलौज करता रहा तो विकास ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। 

 

थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा ग्राम इकवारा निवासी रविशंकर की हत्या का सफल अनावरण, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल फावडा, डंडा व प्लेटिना मोटर साईकिल बरामद। #UPPolice #MeerutPolice pic.twitter.com/awnjRLLPJQ


एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी विकास अपने भाई रामवीर और हरीश के साथ बाइक पर शव रखकर उसे ठिकाने लगाने जा रहा था। रास्ते में डायल 112 पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी शव को गांव से करीब 2 किमी दूर गांव लुकधाड़ी के जंगल में फेंककर फरार हो गया। 

 

पुलिस की लगातार जांच के बाद गुरुवार को हस्तिनापुर पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास, उसके भाई रामवीर और हरीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।