मेरठ: 8 दिन से लापता महिला की मिली लाश, बोरे में बांधकर रजवाहे में फेंका था शव
परिवार ने जताई थी गांव के युवक पर आशंका, पूछताछ में कबूला हत्या
Apr 14, 2025, 15:49 IST
|

मुजफ्फरनगर जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली 63 वर्षीय सरोज का शव मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव के एक रजवाहे (छोटी नहर) में बरामद हुआ है। सरोज पिछले आठ दिनों से लापता थीं, जिसके बाद उनके परिवार ने सिखेड़ा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।READ ALSO:-बिजनौर एसपी का कड़ा एक्शन: तमंचा लहराने वाले को छोड़ने पर नजीबाबाद के कोतवाल लाइन हाजिर
परिजनों ने सरोज के लापता होने के बाद से ही गांव के एक युवक पर उनकी हत्या की आशंका जताई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को उस संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने आखिरकार सरोज की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सरोज की हत्या के बाद उनके शव को एक बोरे में बांध दिया था। फिर उसने उस बोरे को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव के पास स्थित एक रजवाहे में फेंक दिया था ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके।
सोमवार दोपहर को सिखेड़ा थाने की पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रजवाहे से बोरे में बंद महिला के शव को बरामद कर लिया। शव की पहचान लापता सरोज के रूप में की गई।
सिखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने सरोज की हत्या क्यों की और क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल था।
