मेरठ में दरिंदगी की हद: परतापुर में महिला की गर्दन काटकर हत्या, शव रजबहे में फेंका; पहचान छिपाने का प्रयास
अब तक नहीं हुई पहचान, गर्दन तक गायब – शव देखकर कांप उठे ग्रामीण, हत्या में पहचान छिपाने की साजिश साफ़
Jun 5, 2025, 15:30 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश: परतापुर थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक अज्ञात महिला की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई और उसके शव को पहचान मिटाने के इरादे से बहादुरपुर गांव के पास एक रजबहे (छोटी नहर) में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने रजबहे में लाश देखी तो इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।READ ALSO:-मेरठ: रोहटा में पुलिस मुठभेड़, मोस्ट वांटेड ताजिम गिरफ्तार - पैर में लगी गोली, खूनी हमले का था आरोपी!
गर्दन गायब, पहचान छुपाने की शातिर कोशिश
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को रजबहे से बाहर निकाला, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतका का सिर धड़ से गायब था, और आसपास भी नहीं मिला। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि हत्यारों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसकी गर्दन को कहीं और ठिकाने लगाया है। पुलिस को संदेह है कि हत्या कहीं और की गई और फिर शव को किसी वाहन से लाकर बहादुरपुर से पूठ की ओर जाने वाले इस रजबहे में फेंक दिया गया। यह एक सुनियोजित और खौफनाक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
सुराग तलाश रही पुलिस: सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच लग रही है। उसने सलवार सूट पहना हुआ है और उसके दाएं हाथ में काला धागा बंधा है।
पुलिस अब मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि आसपास के जिलों से गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही, शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जा रही हैं ताकि आम जनता की मदद से कोई सुराग मिल सके।
पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के गुनहगारों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।
