मेरठ : पश्चिमी UP बना नया प्रॉपर्टी हब, ग्रेटर नोएडा में 2024 में 322% बढ़ी आवासीय परियोजनाओं की लॉन्चिंग
रैपिड रेल, जेवर एयरपोर्ट और मेट्रो विस्तार ने खींचा निवेशकों का ध्यान, एनराक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Mar 31, 2025, 07:05 IST
|

दिल्ली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी) की बढ़ती कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास के कारण यह क्षेत्र अब एक प्रमुख प्रॉपर्टी हब के रूप में उभर रहा है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संस्थान एनराक की नवीनतम रिसर्च रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सबसे तेजी से बढ़ते आवासीय रियल एस्टेट बाजारों में शामिल हो गया है।READ ALSO:-मेरठ: अपर जिला जज उदयवीर सिंह समेत कई न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश
ग्रेटर नोएडा में आवासीय परियोजनाओं की बंपर लॉन्चिंग, 322% की भारी वृद्धि
एनराक की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि अकेले ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2024 के दौरान लगभग 12,300 नए आवासीय यूनिट लॉन्च किए गए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष यानी 2023 में लॉन्च किए गए मात्र 2,900 यूनिट की तुलना में 322% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। इस भारी उछाल ने ग्रेटर नोएडा को एनसीआर के सबसे आकर्षक रियल एस्टेट गंतव्यों में से एक बना दिया है।
बिल्डर्स ने जताया भरोसा, कनेक्टिविटी और सरकारी नीतियों को दिया श्रेय
इस रिपोर्ट पर पश्चिमी यूपी के प्रमुख बिल्डर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। क्रेडाई पश्चिमी यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश वर्तमान में रियल एस्टेट का सबसे बड़ा माइक्रो मार्केट है और इसमें ग्रेटर नोएडा सबसे आगे है। उन्होंने यह भी बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा में आने वाले समय में भूमि आवंटन की प्रक्रिया होने वाली है, जिससे घर खरीदारों को नए और बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे। रेनॉक्स ग्रुप के एमडी शैलेन्द्र शर्मा ने इस विकास का श्रेय मेट्रो, रैपिड रेल, जेवर एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हुए भारी निवेश को दिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के कारण क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हुई है। डिलिजेन्ट बिल्डर्स के सीईओ ले. कर्नल (रिटायर्ड) अश्वनी नागपाल ने तेजी से बढ़ते रोड नेटवर्क, मेट्रो, रैपिड रेल और एयरपोर्ट के चलते मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेश में भी बढ़ोतरी की बात कही।
जेवर एयरपोर्ट और मेट्रो ने बढ़ाया आकर्षण, रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ीं
निराला वर्ल्ड के सीएमडी सुरेश गर्ग का कहना है कि जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाओं के कारण ग्रेटर नोएडा और पश्चिमी यूपी का पूरा क्षेत्र बहुत से लोगों के लिए एक पसंदीदा प्रॉपर्टी डेस्टिनेशन बन गया है। आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने इस सकारात्मक बदलाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के सही निर्णयों और नीतियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की अनुकूल नीतियों के कारण ही नए-नए प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं और क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा, रियल एस्टेट निवेशकों और घर खरीदारों दोनों के लिए एक आशाजनक बाजार के रूप में उभर रहा है।
