मेरठ: शांतिकुंज कॉलोनी में दबंगों ने यूपी पुलिस के सिपाही को पीटा, वीडियो वायरल

 टीपीनगर थाना क्षेत्र में सिपाही से विवाद के बाद दबंगों ने घेरकर की मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप।
 | 
MRT
मेरठ: मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र की शांतिकुंज कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ दबंगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही विपिन चौधरी के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।READ ALSO:-बरेली में गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 500 मीटर दूर तक गिरे सिलेंडर के टुकड़े

 

जानकारी के अनुसार, शांतिकुंज कॉलोनी में सिपाही विपिन चौधरी का स्थानीय निवासी योगेंद्र और रूपेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद योगेंद्र और रूपेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही विपिन को घेर लिया और उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित सिपाही विपिन चौधरी ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। हालांकि, उनका आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वीडियो में दबंगों की पहचान साफ होने के बावजूद थाना पुलिस उन पर मेहरबान नजर आ रही है। इस स्थिति से नाराज सिपाही विपिन चौधरी ने अब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।