मेरठ : 102 केंद्रों पर UP बोर्ड परीक्षा, छात्रों पर हुई पुष्प वर्षा, टीका-चंदन लगा आरती उतारी, 2 शिफ्ट में हो रही परीक्षा, CCTV की निगरानी में हुआ पेपर
UP बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी सोमवार से शुरू हो गई हैं। मेरठ जिले में 102 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 39432 और इंटरमीडिएट के 40239 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
Feb 24, 2025, 12:18 IST
|

निश्चित रूप से, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी सोमवार से शुरू हो गई हैं। मेरठ जिले में 102 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 39432 और इंटरमीडिएट के 40239 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
आज दोनों कक्षाओं का पहला पेपर है। जीआईसी में परीक्षा देने आए छात्रों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अन्य केंद्रों पर भी परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया। पूरी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।
परीक्षा केंद्रों को 9 जोन, 21 सेक्टर में बांटा गया है। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 6 सचल दल बनाए गए हैं। इस साल प्रदेश में कुल 54 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 27 लाख हाईस्कूल और 26 लाख इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे कर्मचारी
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिए हैं। परीक्षाएं 12 दिनों में दो पालियों में होनी हैं। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिए हैं। परीक्षाएं 12 दिनों में दो पालियों में होनी हैं। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
सभी केंद्र 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले कर्मचारियों को केंद्र पर आना होगा। प्रधानाचार्य और वरिष्ठ अध्यापक को केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य विद्यालय को बाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
मेरठ मंडल में 416 केंद्रों पर 03 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी हैं। इसमें 10वीं में एक लाख 62 हजार 535, इंटरमीडिएट में एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी हैं। मेरठ जिले में 79 हजार 674 परीक्षार्थी पेपर देंगे। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 1491 केंद्रों पर 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
मेरठ मंडल में 416 केंद्रों पर 03 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी हैं। इसमें 10वीं में एक लाख 62 हजार 535, इंटरमीडिएट में एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी हैं। मेरठ जिले में 79 हजार 674 परीक्षार्थी पेपर देंगे। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 1491 केंद्रों पर 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
मेरठ में कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छह सचल दस्ते बनाए गए हैं और प्रत्येक सचल दस्ते में चार सदस्य हैं। कुल 20 सदस्य हैं, जिनमें से छह प्रभारी हैं। सचल दस्ते उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे। इसके अलावा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट, 102 केंद्र व्यवस्थापक हैं। इसके अलावा चार हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है और मेरठ मंडल में करीब 17 हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है।
जनरेटर और इनवर्टर की होगी व्यवस्था
नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बिना पहचान पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। हर केंद्र पर जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था होगी। इमरजेंसी के लिए एक विशेष ग्रुप बनाया गया है, जिसमें एडीएम सिटी, पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संपर्क नंबर शामिल हैं। इन विषयों की है परीक्षा
नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बिना पहचान पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। हर केंद्र पर जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था होगी। इमरजेंसी के लिए एक विशेष ग्रुप बनाया गया है, जिसमें एडीएम सिटी, पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संपर्क नंबर शामिल हैं। इन विषयों की है परीक्षा
सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक, दूसरी पाली का समय दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक है।
- हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी विषय, स्वास्थ्य सेवा का पेपर होगा
- इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी विषय का पेपर होगा
- किसी भी तरह की समस्या, भ्रष्टाचार की शिकायत यहां करें
यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में सचिव ने कहा है कि परिषद के मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने और प्रवेश पत्र जारी करने के लिए अभ्यर्थियों से अवैध धन की मांग किए जाने की शिकायत, अफवाह की जानकारी मिली है।
इस संबंध में स्पष्ट किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने, प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। ऐसी शिकायत मिलने पर डीआईओएस द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज में हेल्पडेस्क 18001805310 और 18001805312 सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत हैं।