मेरठ : पहले जमकर खाया खाना और फिर चुराया शगुन का बैग, सूट-बूट पहनकर शादी में पहुंचे दो शातिर चोर
मेरठ के एक होटल में आयोजित शादी समारोह से शगुन का बैग चोरी हो गया। बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के गहनों के डिब्बे समेत अन्य कीमती सामान था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jan 29, 2025, 15:07 IST
|

उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वन फर्रर होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान शगुन का बैग चोरी हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक और एक किशोर सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली, दो गिरफ्तार; चोरी के जेवरात और तमंचा बरामद
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों काफी देर तक मौके की तलाश में रहे। इसमें एक चोर सबसे पहले बैग के पास टेबल पर आकर बैठ जाता है। ऐसे में जैसे ही बैग मालिक बैग से दूर होता है, युवक बैग के पास पहुंचता है और अपना कोट उतारकर बैग को ढक लेता है। इसके बाद वह तुरंत वहां से चला जाता है।
कब हुई घटना?
वीडियो में युवक को जाता देख उसका चोर साथी भी दूसरे रास्ते से मंडप से बाहर आता नजर आ रहा है। वहीं, दोनों चोर आगे बढ़े और चोरी करके वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के जेवरों का डिब्बा व अन्य कीमती सामान था। घटना 26 जनवरी की है। सीए संजय रस्तोगी अपनी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे, तभी दो युवकों ने बैग चोरी कर लिया।
वीडियो में युवक को जाता देख उसका चोर साथी भी दूसरे रास्ते से मंडप से बाहर आता नजर आ रहा है। वहीं, दोनों चोर आगे बढ़े और चोरी करके वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के जेवरों का डिब्बा व अन्य कीमती सामान था। घटना 26 जनवरी की है। सीए संजय रस्तोगी अपनी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे, तभी दो युवकों ने बैग चोरी कर लिया।

पलक झपकते ही बैग ले उड़ा चोर
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। उसमें साफ दिख रहा है कि दुल्हन के पिता CA संजय रस्तोगी बैग अपनी टेबल पर रखकर खाने की प्लेट लेने गए।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। उसमें साफ दिख रहा है कि दुल्हन के पिता CA संजय रस्तोगी बैग अपनी टेबल पर रखकर खाने की प्लेट लेने गए।
तुरंत शिकायत दर्ज कराई
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दुल्हन के पिता संजय रस्तोगी ने बैग अपनी टेबल पर रखा और खाने की प्लेट लेने चले गए। महज दो मिनट के अंदर जब वह वापस लौटे तो बैग गायब था। घटना होते ही संजय रस्तोगी ने तुरंत कंकरखेड़ा थाने में पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।
जांच शुरू हो गई है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग चोरी करने वाला आरोपी कोई स्टाफ मेंबर था या नहीं। इसके अलावा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और चोरी हुआ माल बरामद किया जा सके।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग चोरी करने वाला आरोपी कोई स्टाफ मेंबर था या नहीं। इसके अलावा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और चोरी हुआ माल बरामद किया जा सके।