मेरठ : पहले जमकर खाया खाना और फिर चुराया शगुन का बैग, सूट-बूट पहनकर शादी में पहुंचे दो शातिर चोर

 मेरठ के एक होटल में आयोजित शादी समारोह से शगुन का बैग चोरी हो गया। बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के गहनों के डिब्बे समेत अन्य कीमती सामान था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 | 
MRT
उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वन फर्रर होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान शगुन का बैग चोरी हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक और एक किशोर सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली, दो गिरफ्तार; चोरी के जेवरात और तमंचा बरामद

 

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों काफी देर तक मौके की तलाश में रहे। इसमें एक चोर सबसे पहले बैग के पास टेबल पर आकर बैठ जाता है। ऐसे में जैसे ही बैग मालिक बैग से दूर होता है, युवक बैग के पास पहुंचता है और अपना कोट उतारकर बैग को ढक लेता है। इसके बाद वह तुरंत वहां से चला जाता है। 

 CCTV ये लड़का काफी देर तक घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

कब हुई घटना? 
वीडियो में युवक को जाता देख उसका चोर साथी भी दूसरे रास्ते से मंडप से बाहर आता नजर आ रहा है। वहीं, दोनों चोर आगे बढ़े और चोरी करके वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के जेवरों का डिब्बा व अन्य कीमती सामान था। घटना 26 जनवरी की है। सीए संजय रस्तोगी अपनी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे, तभी दो युवकों ने बैग चोरी कर लिया।
इसमें बैग लेकर बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है।
पलक झपकते ही बैग ले उड़ा चोर
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। उसमें साफ दिख रहा है कि दुल्हन के पिता CA संजय रस्तोगी बैग अपनी टेबल पर रखकर खाने की प्लेट लेने गए।

तुरंत शिकायत दर्ज कराई
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दुल्हन के पिता संजय रस्तोगी ने बैग अपनी टेबल पर रखा और खाने की प्लेट लेने चले गए। महज दो मिनट के अंदर जब वह वापस लौटे तो बैग गायब था। घटना होते ही संजय रस्तोगी ने तुरंत कंकरखेड़ा थाने में पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।

 SONU

जांच शुरू हो गई है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग चोरी करने वाला आरोपी कोई स्टाफ मेंबर था या नहीं। इसके अलावा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और चोरी हुआ माल बरामद किया जा सके।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।