मेरठ : कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, बीच सड़क पर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के आपस में मारपीट और मारपीट का वीडियो सामने आया है। वर्चस्व को लेकर छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई।
Feb 2, 2025, 14:34 IST
|

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के आपस में मारपीट और मारपीट का वीडियो सामने आया है। वर्चस्व को लेकर छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छात्र के सिर पर लोहे की रॉड मार दी। जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित छात्र के भाई ने कई नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।READ ALSO:-Union Budget 2025 : दिल्ली-NCR में नमो भारत को मिलेगी रफ्तार, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के काम में आएगी तेजी, इस साल पूरे होंगे ये सभी बड़े प्रोजेक्ट
घटना का सार:
- स्थान: किठौर थाना क्षेत्र, मेरठ
- पीड़ित: मोहम्मद कैफ
- आरोपी: शहजादा, बिलाल, शोएब, जिशान, जुनैद और चार अज्ञात
- कारण: कॉलेज में वर्चस्व को लेकर झगड़ा
- घटना: मारपीट, लोहे की रॉड से हमला
- परिणाम: कैफ गंभीर रूप से घायल
काफी समय से चल रहा तनाव
दरअसल, थाना किठौर के गांव राधना निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र जुल्फिकार किठौर कस्बे में स्थित एक कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी शहजादा पुत्र तालिब, बिलाल पुत्र आस मोहम्मद, असीलपुर निवासी शोएब पुत्र आबिद, जीशान पुत्र अज्ञात और जड़ौदा निवासी जुनैद पुत्र नवाब सहपाठी हैं। बताया जाता है कि कॉलेज में वर्चस्व को लेकर कैफ और शहजादा गुटों में तनाव चल रहा है।
दरअसल, थाना किठौर के गांव राधना निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र जुल्फिकार किठौर कस्बे में स्थित एक कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी शहजादा पुत्र तालिब, बिलाल पुत्र आस मोहम्मद, असीलपुर निवासी शोएब पुत्र आबिद, जीशान पुत्र अज्ञात और जड़ौदा निवासी जुनैद पुत्र नवाब सहपाठी हैं। बताया जाता है कि कॉलेज में वर्चस्व को लेकर कैफ और शहजादा गुटों में तनाव चल रहा है।
मामूली बात पर हुआ था झगड़ा
शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आ गई। जिसके बाद शहजादा, बिलाल, शोएब, जीशान, जुनैद और चार अज्ञात लड़कों ने कैफ की पिटाई कर दी। जिसमें सिर में चोट लगने से कैफ घायल हो गया। घटना के बाद घायल छात्र अपने दोस्तों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्र के भाई तसलीम ने थाने पहुंचकर 5 नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आ गई। जिसके बाद शहजादा, बिलाल, शोएब, जीशान, जुनैद और चार अज्ञात लड़कों ने कैफ की पिटाई कर दी। जिसमें सिर में चोट लगने से कैफ घायल हो गया। घटना के बाद घायल छात्र अपने दोस्तों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्र के भाई तसलीम ने थाने पहुंचकर 5 नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।