Meerut : एसटीएफ ने एक लाख रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, प्रधान की हत्या में था वांछित, जानें पूरा मामला
इस मामले में कुलदीप उर्फ मकड़ी, परमजीत उर्फ गुल्ला और पूर्व प्रधान सज्जन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि सज्जन सिंह ने गांव के ही मनप्रीत उर्फ सन्नी को तीरथ की हत्या की सुपारी दी थी।
Dec 18, 2024, 14:39 IST
|
मेरठ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र के बस स्टैंड से एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मनप्रीत सिंह उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है। इनामी अपराधी इसी साल तीरथ सिंह की हत्या कर फरार हो गया था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। इस बीच यूपी एसटीएफ ने मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। इसी क्रम में बुधवार तड़के इनामी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मनप्रीत सिंह सनी पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। READ ALSO:-नोएडा : प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगाया हिडन कैमरा, महिला टीचरों की देखता था वीडियो, सामने आई स्कूल के डायरेक्टर की घिनौनी करतूत, हुआ गिरफ्तार
अपराधी को पकड़ने के लिए एसटीएफ नोएडा इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार और निरीक्षक पीके त्यागी द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। नोएडा एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी मनप्रीत उर्फ सनी अपने गांव के सरपंच की हत्या करने के लिए अपने साथी से मिलने हस्तिनापुर क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ ने हस्तिनापुर मेरठ की पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा दिए गए इनपुट पर काम किया। जिसके बाद मनप्रीत सिंह उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसकी उम्र करीब 31 साल है और वह आठवीं पास है तथा वर्ष 2012-13 में वह अपने गांव के लड़कों के साथ काम करने के लिए दिल्ली गया था। जहां पर उसने बाइक चोरी करना और मोबाइल फोन छीनना शुरू कर दिया।
आरोपी ने बताया कि जनवरी 2014 में उसे उसके साथी कुलजीत सिंह के साथ दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था और जेल भेज दिया था। करीब 4 महीने जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। वह दिल्ली में रहकर वाहन चोरी करता रहा और वर्ष 2016 में उसे फिर से चोरी के जुर्म में दिल्ली पुलिस ने जेल भेज दिया था।
जमानत पर बाहर आने के बाद उसे वर्ष 2017-18 में वाहन चोरी के जुर्म में दिल्ली पुलिस ने फिर से जेल भेज दिया था। मनप्रीत ने पूछताछ में बताया कि गांव में किसी काम को लेकर उसकी और दिलदार सिंह की रंजिश चल रही थी। जिसके चलते उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिलदार सिंह के करीबी रिश्तेदार तीरथ सिंह की हत्या कर दी थी।
मनप्रीत ने यह भी खुलासा किया कि उसने दिलदार सिंह की हत्या की योजना बनाई थी और सज्जन नाम के व्यक्ति ने आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को हथियार खरीदने के लिए पैसे दिए थे। आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी ने इंदौर, मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदी थी। उस पर तब हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। जिसके चलते मेरठ जोन, मेरठ के अपर पुलिस निरीक्षक द्वारा उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ ही मेरठ जिले में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।