मेरठ: "कोर्ट में टूटा बड़ा भाई, पहचानते ही फूट-फूटकर रो पड़ा — 'ये मेरी भाभी और उसका प्रेमी है...इन्होंने मेरे भाई को मार डाला'"

सौरभ हत्याकांड में भाई राहुल की गवाही ने कोर्ट को किया भावुक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुस्कान और साहिल को देख कांप उठा दिल
 | 
MRT
मेरठ: चर्चित सौरभ हत्याकांड की सुनवाई ने शनिवार को अदालत में एक बेहद भावुक और सनसनीखेज़ मोड़ ले लिया। मृतक सौरभ के भाई राहुल ने जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश हुए आरोपी साहिल और मुस्कान को देखते ही चीखकर रोना शुरू कर दिया। उसकी गवाही ने एक ऐसी सच्चाई सामने ला दी, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया: उसके अपने भाई की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ही मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।READ ALSO:-मेरठ में ₹72 लाख की 'हनीट्रैप' ठगी: फेसबुक दोस्ती पड़ गई भारी, सोने में निवेश का झांसा देकर लूटे लाखों

 

कोर्टरूम में गूंजी राहुल की चीखें: "वो मेरी भाभी और उसका प्रेमी!"
मेरठ जिला जज संजीव पांडेय के कोर्ट में जब सौरभ हत्याकांड के वादी, राहुल की गवाही का दूसरा दिन था, तो एक पल के लिए पूरा माहौल ठहर सा गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किए गए साहिल और मुस्कान को स्क्रीन पर देखकर जब जज ने राहुल से पूछा, "क्या आप इन्हें जानते हैं?"

 Hero Image

राहुल का गला रुंध गया। वह फफक-फफक कर रोने लगा और बड़ी मुश्किल से कह पाया, "ये मेरी भाभी और उसका प्रेमी साहिल है।" राहुल को इस कदर रोता देख कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए। जिला जज ने उसे चुप कराया और धैर्य रखने को कहा।

 

15 दिनों का दर्दनाक इंतज़ार, फिर लाश का खौफनाक खुलासा
राहुल ने अदालत को बताया कि उसका छोटा भाई सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी में रहता था। 3 मार्च से सौरभ अचानक गायब हो गया। "मैं उनके घर गया तो देखा वहां ताला पड़ा है। मैं 5 मार्च को दोबारा देखने गया वो नहीं मिला। 17 मार्च को दोबारा उसके घर गया वो नहीं मिला। घर में ताला लगा था। 18 मार्च को फिर गया तो वहां ताला ही लगा था।"

 

इस लगातार ताला लगे रहने से राहुल को कुछ ठीक नहीं लगा। शक गहराने पर वह ब्रह्मपुरी थाने पहुँचा और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। तभी उसे किसी का फोन आया, जिसने बताया कि उसके भाई की हत्या हो चुकी है। यह चौंकाने वाली जानकारी उसने तुरंत पुलिस को दी।

 Saurabh murder case: Bablu gave statement in the court, Muskaan and Sahil conspired and killed my brother.

"इन्हीं की निशानदेही पर मिला भाई का शव और कत्ल के औजार"
पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर साहिल और मुस्कान दोनों को ब्रह्मपुरी स्थित साहिल के घर से हिरासत में लिया। राहुल ने कोर्ट को बताया, "ये मेरी भाभी है और ये उसका प्रेमी साहिल है। इन्हीं दोनों ने मिलकर मेरे भाई सौरभ की हत्या की और उसे एक ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था।" राहुल ने यह भी बताया कि इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुए आला-ए-कत्ल (हथियार) और सौरभ के शव को बरामद किया गया था।

 

रोते हुए बताया अवैध संबंधों का सच, "भाई ने कहा था - ठीक हो जाएगी"
राहुल ने अदालत को बताया कि उसकी भाभी मुस्कान के पास में रहने वाले साहिल शुक्ला नाम के लड़के से अवैध संबंध बन गए थे। परिवार ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की थी। राहुल ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपने भाई सौरभ को भी इस बारे में बताया था, लेकिन सौरभ ने जवाब दिया था, "भैया मेरी पत्नी है, ठीक हो जाएगी।" शायद सौरभ को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि यही संबंध उसकी मौत का कारण बनेंगे।

 

लगभग 30 मिनट तक चली गवाही के दौरान राहुल बार-बार अपने भाई को याद कर भावुक हो रहा था। कई बार उसका गला रुंध गया और उसे बोलने के लिए रुकना पड़ा। कोर्ट रूम में उसे दो बार पानी दिया गया और दो बार बैठाया गया। जज ने भी उसे सांत्वना देते हुए कहा, "आराम से बताइए।"

 OMEGA

सोमवार को होगी गवाह पर जिरह, खुलेंगे और भी राज़!
सरकारी वकील रेखा जैन, वादी पक्ष के वकील और सरकार की तरफ से डीजीसी कृष्णकुमार चौबे ने कोर्टरूम में बचाव पक्ष के साथ कार्यवाही में हिस्सा लिया। डीजीसी कृष्णकुमार चौबे ने बताया कि मुकदमे में अगली तारीख 7 जुलाई, सोमवार की है। इस दिन वादी राहुल के बयानों पर जिरह (क्रॉस-एग्जामिनेशन) की जाएगी। उन्होंने बताया कि गवाह ने अपने बयानों में घटना के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि जिरह के दौरान इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड से जुड़े कुछ और राज़ भी सामने आ सकते हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।