मेरठ: आम के बाग में जमीन में दबा मिला अज्ञात महिला का शव, जंगली कुत्ते नोंच रहे थे मांस, इलाके में मचा हड़कंप
भावनपुर थाना क्षेत्र के गेसूपुर दतावली की सनसनीखेज घटना, हत्या कर शव दफनाने की आशंका, पुलिस शिनाख्त और जांच में जुटी
Updated: Apr 11, 2025, 13:54 IST
|

मेरठ, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेसूपुर दतावली गांव में शुक्रवार सुबह एक आम के बाग से अज्ञात महिला का जमीन में दबा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव इतना सड़ चुका था कि जंगली कुत्ते उसे जमीन से निकालकर नोंच रहे थे। यह वीभत्स दृश्य देखकर राहगीरों ने बाग के मालिक/देखरेख करने वाले और पुलिस को सूचना दी।READ ALSO:-मेरठ: सूरजकुंड गोलीकांड पर नगर निगम कर्मचारियों का हल्ला बोल, शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप, जगह-जगह कूड़े के ढेर
ऐसे हुआ खुलासा:
जानकारी के अनुसार, थाना मेडिकल क्षेत्र के औरंगाबाद शाहपुर डिग्गी निवासी नीरज का गेसूपुर में आम का बाग है, जिसकी देखरेख स्थानीय निवासी मनोज कुमार करते हैं। शुक्रवार सुबह जब कुछ लोग बाग के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि कुछ जंगली कुत्ते एक जगह जमीन खोदकर किसी चीज को नोंच रहे हैं। शक होने पर पास जाकर देखने पर उन्हें जमीन से बाहर निकले मानव अंग दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बाग के केयरटेकर मनोज को दी। मनोज ने भी पुष्टि की कि वह सुबह बाग में पानी देने गया था, तभी उसे एक पेड़ के नीचे यह शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर:
शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ (देहात) शिवप्रताप सिंह भारी पुलिस बल और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक नमूने एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
हत्या कर शव दफनाने की आशंका:
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और उसे गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर सुनसान बाग में दबा दिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच जारी:
घंटों की मशक्कत के बाद भी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीओ देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता मृतका की पहचान स्थापित करना है। इसके लिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट और अन्य तरीकों से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
