मेरठ: 'वर्दी वाले ठगों' का आतंक! सर्राफ को चेकिंग के नाम पर लूटा, लाखों का सोना और नकदी उड़ा ले गए
पुलिस बनकर दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए ठग, तलाश जारी
May 28, 2025, 11:29 IST
|

मेरठ, [28/05/2025] – मेरठ में 'वर्दी वाले ठगों' का एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसने नौचंदी थाना क्षेत्र में एक सर्राफ को अपना शिकार बनाया। इन ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर सर्राफ से ₹60,000 नकद और सोने का कड़ा लूट लिया। इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।READ ALSO:-बिजली बिल का झटका! जून में यूपी वालों की जेब पर पड़ेगा भारी बोझ, जानिए क्यों?
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
शास्त्रीनगर के के-ब्लॉक निवासी सुनील गोयल, जिनकी बुढ़ाना गेट पर ज्वैलरी की दुकान है, रविवार शाम अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। नौचंदी थाना क्षेत्र में एक चेकिंग पॉइंट के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। इन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और सुनील गोयल पर रौब झाड़ते हुए तलाशी शुरू कर दी।
सुनील गोयल के हाथ में सोने का कड़ा देखकर ठगों ने उनसे कहा कि लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए कड़ा उतारकर बैग में रख लें। जैसे ही सुनील ने कड़ा उतारा, ठगों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने बैग में कड़ा रखने का नाटक किया और सुनील को घर जाने के लिए कहा।
ठगी का पता चलते ही मची खलबली, पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच
कुछ दूर जाने के बाद सुनील गोयल को शक हुआ और उन्होंने अपना बैग चेक किया। तब उन्हें पता चला कि बैग से सोने का कड़ा और ₹60,000 की नकदी गायब है। उन्होंने तुरंत अपने परिजनों और अन्य व्यापारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग नौचंदी थाने पहुंचे और ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गिरोह को जल्द ही पकड़ लेगी। बता दें कि इससे पहले भी देहलीगेट थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यह गिरोह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
