मेरठ : टैक्सी चालक ने ईंट से कूचकर पत्नी की हत्या की, शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद, पुलिस को आरोपी की तलाश

 मेरठ के कांकेर खेड़ा थाना क्षेत्र के लखवाया गांव में मंगलवार सुबह टैक्सी चालक राजू ने अपनी पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद राजू फरार हो गया।
 | 
MRRT
पति ने ईंट से सिर पर कई वार कर पत्नी की हत्या कर दी। सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपना और मृतका का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। घटना का पता तब चला जब मंगलवार सुबह करीब सात बजे मृतका की मां कमरे में पहुंची थी। READ ALSO:-मेरठ : प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई, ग्राम प्रधान ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज, SSP बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

 

मृतका की तीन बेटियां भी उसी कमरे में सो रही थीं। उनमें से दो ने कंबल के नीचे से मां की हत्या होते देख ली। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। दोनों लड़कियों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। मौके से ईंट भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

 

मूल रूप से प्रयागराज निवासी राजू कई सालों से मेरठ में मजदूरी करता है। करीब 11 साल पहले राजू की शादी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित लखवाया निवासी चेनपाल की बेटी 30 वर्षीय सीमा कश्यप से हुई थी। दंपती की तीन बेटियां हैं, जिनमें 10 वर्षीय वंशिका, 6 वर्षीय अंशिका और 3 वर्षीय प्रियांशी शामिल हैं।

 

टैक्सी चलाकर परिवार चला रहा था
सीमा की मां विमला और भाई बंटी ने बताया कि दो माह पहले तक राजू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रोहटा रोड स्थित फाजलपुर में रहता था। दो माह पहले वह लखवाया में विमला के पास रहने आया था। विमला करीब 16 साल से लखवाया के सरकारी मैरिज हाल में रह रही है। राजू अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ मैरिज हाल के दूसरे कमरे में रह रहा था। फिलहाल राजू टैक्सी चला रहा था।

 

बताया जाता है कि सोमवार रात राजू का अपनी पत्नी सीमा से विवाद हो गया था। उसी दौरान सीमा के मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की। ​​इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि रात भर झगड़ा होता रहा। सुबह करीब 7:00 बजे विमला अपने कमरे से सीमा के कमरे में पहुंची तो दरवाजा खुला था। सीमा का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था। पास में ही तीन लड़कियां बैठी थीं, जिन्होंने अपनी दादी को घटना बताई।

 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
कंट्रोल रूम की सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। आरोपी पति राजू अपना और पत्नी का मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ईंट बरामद कर शव को मोर्चरी पहुंचाया।

 

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है कि रात में सीमा से कुछ युवकों की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। जिसको लेकर दंपती में झगड़ा हुआ था। पति राजू ने ईंट से सिर पर बार-बार वार कर सीमा की हत्या कर दी। मृतका की बेटियों ने भी बयान दिया है। पुलिस टीम लगा दी गई है। हत्या के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।