मेरठ: 3 बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला; जहर देकर हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम से सामने आएगी सच्चाई
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के एक के बाद एक 3 बेटों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मोहल्ला तिहाई निवासी हिना ने 10 दिन में अपने 3 बेटों को खो दिया है। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Dec 13, 2024, 00:00 IST
|
![MRT](https://khabreelal.com/static/c1e/client/88667/uploaded/9e2dc1fa68aa2cca8d1d5e15a710d649.jpg)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला गरमाता जा रहा है। मवाना के तिराही निवासी हिना के तीन बच्चों की पिछले 10 दिनों में मौत हो चुकी है। 2 साल पहले हिना के पहले पति की मौत के बाद हिना अपने बच्चों को लेकर प्रेमी से मिलने मवाना से हिमाचल गई थी। उसके पहले बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद दूसरे बेटे की भी मौत हो गई। तीसरे बेटे की हालत गंभीर थी। उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। READ ALSO:-गाजियाबाद : एक बार फिर थूक कांड! होटल में थूक कर रोटी बनाते लड़के का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
तीनों बच्चों की मौत के बाद महिला के ससुराल वालों ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तीनों बच्चों की मां हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हिना अपने बच्चों और प्रेमी के साथ हिमाचल में रह रही थी। 4 दिसंबर को हिना ने हिमाचल से अपने भाई को फोन किया था कि उसके भतीजे और हिना के बेटे की मौत हो गई है। उसने बताया कि बेटे को दफनाने के लिए यहां कब्रिस्तान नहीं मिल रहा है।
हिना के भाई फिरोज ने हिना और उसके बेटे को मवाना बुलाया था। रात 8 बजे कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया। अगले दिन सुभान की भी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया। लेकिन, दूसरे बेटे की भी मौत हो गई। तीसरे बेटे की हालत भी गंभीर होने पर उसे मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। लेकिन, इलाज के दौरान तीसरे बेटे की भी मौत हो गई। इसके चलते महिला के ससुराल वालों ने हिना पर तीनों बेटों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
पुलिस पूछताछ में हिना ने बताया कि उसके बेटों ने हिमाचल में पेड़ से बेर तोड़कर खाए थे। बेर खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उसके तीनों बेटों की मौत हो गई। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्चों की मौत बेर खाने से हुई है या जहर से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एक परिवार में तीन बच्चों की मौत हुई थी। इसमें महिला की सास ने हिना पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले के लिए एक कमेटी बनाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की टीम इसकी जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![SONU](https://khabreelal.com/static/c1e/client/88667/uploaded/e151c30f3e85d2fccde98efe318848b6.webp)