मेरठ : कंधे पर बाइक उठाकर किया स्टंट, कॉलेज के सामने से उठाया, कंधे पर बाइक लेकर VIP एरिया में घूमता युवक-Video
Feb 16, 2025, 13:02 IST
|

मेरठ में बाइक पर स्टंट करते एक युवक का वीडियो सामने आया है। युवक ने भारी भरकम बाइक को फूलों की तरह कंधे पर उठा लिया और मेन रोड पर घूमता रहा। अपनी ताकत दिखाने के लिए युवक ने यह पूरा स्टंट मेरठ कॉलेज के सामने किया। इस स्टंट को करने वाले युवक का नाम कादिर औरंगाबाद बताया जा रहा है। युवक अक्सर ऐसे स्टंट करता रहता है और अपने वीडियो शेयर करता रहता है। Read also:-मेरठ : अब देहरादून दूर नहीं, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर; बनने जा रहा है छह लेन का हाईवे, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
युवक ने अपनी और दूसरों की जान से खेलते हुए यह स्टंट किया है। यह पूरा स्टंट करीब 35 से 36 सेकेंड का है। इसका एक वीडियो भी है। इसमें साफ दिख रहा है कि लड़के मेरठ कॉलेज के शताब्दी गेट के बाहर खड़े हैं। यहां स्टंट कर रहा लड़का अपने हाथों से बाइक को सीधा करता है। फिर कुछ ही सेकेंड में पूरी बाइक को हाथों में उठाकर एक कंधे पर रख लेता है।
युवक ने बाइक को ऐसे उठाया जैसे कोई बहुत ही हल्का वजन उठाए हो। इसके बाद बाइक को एक कंधे पर रखकर युवक सड़क पर घूमता है और अपनी ताकत दिखाता है। लोग उसे देखते हैं और वीडियो बनाते हैं। मेरठ कॉलेज शहर के सबसे पॉश और वीआईपी इलाके में स्थित कॉलेज है।
कॉलेज के इस गेट के ठीक सामने एसएसपी और एसपी ग्रामीण का आवास है। ठीक सामने कमिश्नर ऑफिस और कमिश्नरी चौक है। ये सभी हाई सिक्योरिटी जोन हैं, जहां पुलिस तैनात रहती है। यहां हमेशा ट्रैफिक और भीड़ रहती है। अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना लड़का बीच सड़क पर ये स्टंट करता रहा।