मेरठ : फायरिंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई, लाइसेंस जब्त करें, DIG ने दिए आदेश, घटना में हथियार जब्त न करने पर CO-SHO से मांगा स्पष्टीकरण

मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को मेरठ के साइबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड और स्वाट-सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:-
 | 
MTRRR
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने सोमवार को मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड व स्वाट-सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके बाद अपराध शाखा व साइबर थाना की विवेचनाओं का अर्दली रुम कर विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।READ ALSO:-UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में अब फिर होगी 30 हजार पदों पर पुलिस भर्ती, जानें कब तक आएगा नोटिफिकेशन

 

त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था:
  • डीआईजी ने शिवरात्रि, होली और ईद के दौरान पुलिस की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • उन्होंने किठौर थाना क्षेत्र में गोलीकांड में प्रभावी कार्रवाई न करने और हथियार जब्त न करने पर क्षेत्राधिकारी और प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा।
  • डीआईजी ने कहा कि गोलीबारी की घटनाओं में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

 

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शिवरात्रि, होली और ईद पर पुलिस के पूरे इंतजाम रहें। डीआईजी ने किठौर थाना क्षेत्र में गोली कांड में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने और असलाह जब्त नहीं करने पर क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी का स्पष्टीकरण देने के लिए कहा। डीआईजी ने कहा कि जहां भी गोलीबारी की घटना होती है उसमें जीरो टॉलरेंस की नीति से सख्त कार्रवाई की जाए।

 


किसी भी सूरत में थानों पर प्राइवेट कपड़ों में एसओजी तैनात नहीं रहेगी। पुरस्कार घोषित बदमाशों की सूची बनाकर स्वॉट व सर्विलांस टीम को दें, जिस पर टीम काम करे। एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण अपने-अपने सर्किल का रजिस्टर बनाएं, जिसमें खोये हुए मोबाइल, छीने हुए मोबाइल आईएमईआई का नंबर रखें।

अपराध और जांच:
  • उन्होंने थानों पर सादे कपड़ों में एसओजी तैनात न करने के निर्देश दिए।
  • पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची स्वॉट और सर्विलांस टीम को देने के लिए कहा।
  • एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को खोए और छीने हुए मोबाइल फोन का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए।
  • साइबर थाना और अपराध शाखा में लंबित मामलों की गुणवत्तापूर्ण जांच और नए आपराधिक कानूनों के तहत समय पर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
  • साइबर अपराध की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और पीड़ितों को धनराशि वापस दिलाने के निर्देश दिए।
  • अपराध होने पर डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए।
  • सीसीटीएनएस के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को 3 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
  • लावारिस वाहनों का मिलान चोरी और लूट के वाहनों से कराने के निर्देश दिए गए।
  • गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन खुशी चलाने और उन्हें जल्द से जल्द ढूंढने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

 

साइबर थाना एवं अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण करें।लंबित विवेचनाओं के संबंध में क्षेत्राधिकारी अपराध द्वारा 15 दिवस में व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा 01 माह में विवरण लिया जाए।

 

विवेचनाओं की गुणवत्ता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं भी माह में एक बार समीक्षा करें। साइबर सम्बन्धी अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाता फ्रीज-होल्ड की कार्यवाही कराकर धनराशि पीड़ित को वापस करायी जाए।

 

डीआईजी ने कहा कि अपराधहोने पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करें। 7 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य जाएं। इसके लिए यूपी-112 और कंट्रोल रूम से समन्वय रखें, केवल थानों पर ही निर्भर न रहें।

 

डीसीआरबी द्वारा गैंग पंजीकरण की काार्रवाई समय से की जाये। स्वॉट-सर्विलांस टीम ओर अधिक सक्रिय रहे। पासपोर्ट वेरीफिकेशन थाने पर बैठकर न किया जाए, सम्बन्धित विवेचक द्वारा आवेदक के घर जाकर वेरीफिकेशन किया जाए। गुमशुदाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन खुशी चलाकर कम से कम समय में बरामदगी हेतु प्रयास किए जाएं।

 

सीसीटीएनएस से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन सेवाएं 3 दिवस की समय सीमा में पूर्ण करें। एमवी एक्ट में सीज वाहन, जो दावा रहित है, उनका मिलान लूटे व चोरी हुए वाहनों से कराएं। पुलिस कैंटीन में खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

 

परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन विवेचना व ऑपरेशन पहचान एवं आपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत कार्यवाही में तेजी लाएं।

 

निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू शर्मा थाना सदर बाजार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार थाना रेलवे रोड, कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय प्रताप थाना टीपी नगर को सीसीटीएनएस सम्बन्धित कार्य एवं मुख्य आरक्षी ललित कुमार थाना गंगानगर को ई-सम्मन शत-प्रतिशत तामील एवं कांस्टेबल अतुल शर्मा साइबर सेल को समन्वय पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग एवं अच्छी जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया।

 SONU

अन्य निर्देश:
  • पुलिस कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
  • पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदक के घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।
  • क्षेत्रीय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान और ऑपरेशन शस्त्र के तहत कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

 

पुरस्कार:
  • निरीक्षण के दौरान, सीसीटीएनएस से संबंधित कार्यों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू शर्मा (सदर बाजार थाना), कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार (रेलवे रोड थाना) और कंप्यूटर ऑपरेटर अजय प्रताप (टीपी नगर थाना) को पुरस्कृत किया गया।
  • ई-सम्मन की शत-प्रतिशत तामील के लिए मुख्य आरक्षी ललित कुमार (गंगानगर थाना) को पुरस्कृत किया गया।
  • समन्वय पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग और अच्छी जानकारी के लिए कांस्टेबल अतुल शर्मा (साइबर सेल) को पुरस्कृत किया गया।

 

इस दौरान एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एएसपी अंतरिक्ष जैन मौजूद रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।