मेरठ: अखिलेश यादव पर टिप्पणी से भड़के सपाई, 'दिल्ली CM रेखा गुप्ता' के फोटो फाड़े; संगीत सोम को जुआ प्रकरण में घेरा

 दादरी जुआ कांड में संगीत सोम के साथी की संलिप्तता का दावा, सोम बोले- फोटो खिंचवाने से संबंध नहीं, जांच जारी
 | 
SP
मेरठ: समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कथित टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया। वहीं, पार्टी के जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाल ही में पकड़े गए हाई-प्रोफाइल जुए के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी संलिप्तता का दावा किया।READ ALSO:-मेरठ: मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाए, 5 पर केस दर्ज

 

'दिल्ली सीएम' के फोटो फाड़कर विरोध
बुधवार को जेल रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी की विभिन्न प्रकोष्ठों (बाबा साहेब वाहिनी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मजदूर सभा एवं सैनिक प्रकोष्ठ) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद, सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कथित तौर पर गलत बयान देने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली की नेता (जिन्हें प्रेस विज्ञप्ति में भूलवश मुख्यमंत्री बताया गया) रेखा गुप्ता की तस्वीरें फाड़ीं और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, उन्हें पुतला फूंके जाने की सूचना मिली थी। हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पुलिस को स्पष्ट किया कि केवल तस्वीरों को फाड़कर शांतिपूर्ण विरोध किया गया है, कोई पुतला दहन नहीं हुआ है। आश्वासन मिलने के बाद पुलिस वहां से लौट गई। इस दौरान अहतेशाम इलाही, पंडित रजत शर्मा, नेहा गौड़, मंजूर मलिक, राजेंद्र सिंह यादव, अजय सागर, निरंजन सिंह, मुकेश जाटव और रविंद्र प्रेमी समेत कई सपाई मौजूद रहे।

 

संगीत सोम पर जुआ प्रकरण में संलिप्तता का आरोप
इसी बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि संगीत सोम अवैध कार्यों में शामिल हैं। विपिन चौधरी ने दौराला (दादरी चौकी क्षेत्र) के राजरानी होटल में पकड़े गए जुए के अड्डे का जिक्र करते हुए कहा कि संगीत सोम के साथी (अंकित मोतला) वहां जुआ कराते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि मौके से बड़ी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन और गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जो मामले की गंभीरता को दर्शाता है।

 

संगीत सोम और अंकित मोतला की सफाई
सपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अंकित मोतला के साथ उनके अलावा संजीव बालियान, सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक समेत कई नेताओं की तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा, "मेरे साथ बहुत सारे लोग फोटो खिंचवा लेते हैं। इस (जुआ) प्रकरण से मेरा कोई लेनादेना नहीं है।"

 OMEGA

वहीं, जुआ मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अंकित मोतला ने भी बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में अंकित ने दावा किया कि उसने वह होटल किराए पर दे रखा था और जुए के संचालन से उसका सीधा संबंध नहीं है। उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है।

 

फिलहाल, जुआ प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।