मेरठ : आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे, बढ़ती ठंड को देखते हुए BSA ने जारी किए आदेश, नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई

मेरठ: ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल अब 11 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। मेरठ की बीएसए आशा चौधरी ने जिले के सभी परिषदीय स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। 
 | 
CM UP SCHOOL
इन दिनों जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड के साथ कोहरा भी पड़ रहा है। वहीं, मेरठ में आज कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हो रही है। जिसके चलते जिलाधिकारी के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जिसमें बढ़ती ठंड के चलते 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।READ ALSO:-लौटने लगी पाबंदियां, HMPV बना रहा कोरोना जैसे हालत, इस राज्य में मास्क अनिवार्य

 

मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। मेरठ जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों (recognized by UP Board / CBSE Board / ICSC Board, Madrasa Board) में नर्सरी और कक्षा 01 से 08 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 7 से 11 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 BSA

बता दें कि इन दिनों जहां ठंड कहर बरपा रही है, वहीं मौसम भी इन दिनों पल-पल बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद जहां रात के तापमान में काफी गिरावट आई है, वहीं दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। 

 

वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 300 से ऊपर है। ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।