मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान ने साहिल से मिलने मांगी इजाजत, दोनों ने सरकारी वकील की मांग की
मुस्कान और साहिल ने जेल में मिलने की अनुमति मांगी, पुलिस ने शादी का प्रमाण मांगा, जांच और रिमांड की प्रक्रिया तेज
Mar 24, 2025, 13:58 IST
|

मेरठ: मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल से मिलने की अनुमति मांगी है। इस पर जेल पुलिस ने दोनों से उनका विवाह प्रमाण पत्र मांगा है। पुलिस का कहना है कि यदि वे पति-पत्नी हैं, तो जेल नियमों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में उनकी मुलाकात कराई जा सकती है। इस बीच, मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी अपना केस लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है।READ ALSO:-मेरठ: जन्मदिन की रात युवक की गोली मारकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद
पुलिस आज (सोमवार) दोनों आरोपियों की रिमांड अर्जी कोर्ट में दाखिल कर सकती है और संभावना है कि उन्हें रिमांड मिल भी जाएगी। रिमांड से पहले मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जा सकता है और पुलिस घटना का सीन रीक्रिएट भी करा सकती है।
नशे की दवा देने वाले मेडिकल स्टोर पर छापा:
सौरभ हत्याकांड की जांच में रविवार को पुलिस की तीन टीमें ब्रह्मपुरी इलाके में पूछताछ करती रहीं। पुलिस ने पड़ोसियों के अलावा कुछ दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई। मुस्कान ने खैरनगर स्थित जिस मेडिकल स्टोर से नशे की दवा खरीदी थी, वहां ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। पता चला है कि मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की दवा और 33 रुपये का नशे का इंजेक्शन खरीदा था। अब पुलिस स्टोर के खाते, स्टॉक और बिलिंग की जांच कर रही है। स्टोर संचालक ने बताया कि उन्हें मुस्कान के इरादों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
मुस्कान और साहिल नहीं दे पाए शादी का प्रमाण:
जेल पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल अब खाना खा रहे हैं और उनकी स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर है। उनकी लगातार काउंसलिंग की जा रही है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनका सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और जरूरत पड़ने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा। जब दोनों ने जेल में मिलने की अनुमति मांगी, तो पुलिस ने उनसे पति-पत्नी होने का प्रमाण मांगा, लेकिन वे ऐसा कोई प्रमाण पेश नहीं कर सके। पुलिस ने कहा कि यदि वे शादी का प्रमाण देते हैं, तो उनकी मुलाकात कराई जा सकती है और यदि वे शादी करना चाहते हैं, तो कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिमांड मिलने पर हिमाचल जा सकती है पुलिस:
यदि पुलिस को रिमांड मिलती है, तो वह दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी और सबूत जुटाएगी। पुलिस सबूतों की पुष्टि भी कराएगी और संभावना है कि साहिल और मुस्कान को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल भी ले जाया जा सकता है, जहां उन्होंने हत्या के बाद करीब 13 दिन बिताए थे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा और यदि डॉक्टर कहेंगे, तो महिला जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक को बुलाकर दूसरी राय भी ली जाएगी। उनकी सिफारिश के बाद ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाएगा।
सौरभ, मुस्कान और साहिल के घरों पर बढ़ी सुरक्षा:
पुलिस ने सौरभ और मुस्कान के किराए के घर, जहां सौरभ की हत्या हुई थी, और साहिल के घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी है। दोनों ही घरों पर पुलिस की एक-एक टीम 24 घंटे तैनात है। वहीं, मुस्कान और सौरभ के मकान मालिक ओमपाल ने खुद को जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा मांगी है, जिसके बाद उनके घर पर एक होमगार्ड तैनात किया गया है।
उधर, मुस्कान के माता-पिता भी लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। उन्हें डर है कि जिस तरह वकीलों ने मुस्कान और साहिल पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला कर दिया था, कहीं ऐसा ही हमला उनके परिवार पर न हो जाए, इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है, हालांकि अभी उन्हें सुरक्षा नहीं मिली है। वे थाना पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और अपनी हर गतिविधि की जानकारी दे रहे हैं। वे पुलिस की अनुमति के बिना किसी से मिल भी नहीं रहे हैं।
पुलिस ने इलाके में की जांच, पड़ोसियों से पूछताछ:
रविवार को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस हत्या वाली जगह यानी मुस्कान और सौरभ के घर से लेकर 500 कदम की दूरी पर स्थित साहिल के घर तक जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मोहल्ले के पड़ोसियों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी, लेकिन वहां कोई कैमरा नहीं मिला।
सौरभ के हत्या से पहले के दो वीडियो आए सामने:
रविवार को सौरभ के हत्या से पहले के दो वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में सौरभ अपने दोस्त पंकज के साथ बाइक पर जाते हुए दिख रहा है, जिसमें पंकज बाइक चला रहा है और सौरभ पीछे कैप लगाकर बैठा है। दूसरा वीडियो एक इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की दुकान का है, जहां से सौरभ ने 3 मार्च को अपनी पत्नी मुस्कान के लिए वॉशिंग मशीन और कूलर खरीदा था। सीसीटीवी फुटेज में सौरभ अपनी बेटी पीहू के साथ दुकान पर सामान खरीदते हुए नजर आ रहा है।
प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव:
जेल में साहिल और मुस्कान की नशे के कारण बिगड़ती हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नशे, डिप्रेशन और रात में नींद न आने के कारण मुस्कान की हालत खराब है और फिलहाल डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
