मेरठ : मेवला फ्लाईओवर पर 12 फरवरी से रूट डायवर्जन, मेट्रो कार्य के चलते 2 मार्च तक बंद रहेगा रास्ता, पैदल चलने वालों को झेलना पड़ेगा जाम
Feb 12, 2025, 00:02 IST
|

मेरठ में मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण के चलते 12 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक रात में रूट डायवर्ट रहेगा। मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी ओवरब्रिज) पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।Read Also:-मेरठ : जींस और टीशर्ट पहनना छात्रा को पड़ा महंगा, पड़ोसी युवक कॉलेज आते-जाते करते अश्लील कमेंट, मुकदमा दर्ज होने के बाद से दे रहे धमकी
ऐसे में फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन चालकों को 2 मार्च तक सड़क के एक तरफ का ही इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस दौरान एक तरफ का ट्रैफिक रोककर दूसरी तरफ सड़क का निर्माण किया जाएगा।
एक तरफ से गुजरेंगे
वाहन रूट डायवर्जन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनसीआरटीसी की ओर से बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाएंगे। ये ट्रैफिक मार्शल लाल और हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग डंडों से लैस होते हैं और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की मदद से यातायात व्यवस्था को संभालते हैं।
वाहन रूट डायवर्जन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनसीआरटीसी की ओर से बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाएंगे। ये ट्रैफिक मार्शल लाल और हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग डंडों से लैस होते हैं और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की मदद से यातायात व्यवस्था को संभालते हैं।
