मेरठ: 5 दिन पहले दिखा था बारहसिंघा, अब एक घर में घुसा हिरण, सड़क से गार्डन में घुसा

 | 
DEER
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के लखमी बिहार में एक हिरण घुस आया। यह हिरण स्थानीय निवासी अनिल शर्मा के घर में घुस गया। रविवार सुबह अचानक एक हिरण कहीं से अनिल शर्मा के घर के बगीचे में घुस आया। जब परिवार के लोगों ने बगीचे में पत्तों के खड़खड़ाने की आवाज सुनी तो वे बाहर निकल आए और देखा तो वहां पर एक हिरन घूम रहा था।READ ALSO:-मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह भूकंप के झटके, लोग बिस्तर छोड़कर सड़क पर भागे, पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके

 

हिरण को देखकर परिवार के लोगों ने पहले उसका वीडियो बनाया। इसके बाद हिरण डर गया और इधर-उधर भागने लगा। ऐसे में हिरण को बचाने और कुत्तों से सुरक्षा के लिए परिवार के लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी।

 बारहसिंघा के सड़क पर भागते हुए का वीडियो लोगों ने बनाया, जोकि अब सोशल मीडिया पर चल रहा है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक हिरण बगीचे में इधर-उधर भागता रहा। लेकिन जैसे ही वन विभाग की टीम पहुंची तो हिरण वहां से कूदकर भाग गया।

 

इसके बाद टीम ने काफी देर तक हिरण को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हिरण को पकड़ नहीं पाई। इसके बाद हिरण ​​​​कीर्ति पैलेस और लखमी बिहार के इलाके में भाग गया।

 

आपको बता दें कि अभी 5 दिन पहले ही लोगों ने सेंट्रल मार्केट से लखमी बिहार की तरफ एक बारहसिंघा को देखा गया था। यह बारहसिंघा सुबह-सुबह सड़कों पर घूमता मिला था। बाइक से जा रहे एक दूध विक्रेता ने सबसे पहले बारहसिंघा को देखा। कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे। जिससे बारहसिंघा काफी डर गया था।

 SONU

जब दूधवाले ने बारहसिंघा को सड़क पर भागते देखा तो उसने उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसने वन विभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन, वन विभाग की टीम उस दिन उस को रेस्क्यू नहीं कर पाई थी।

 

माना जा रहा है कि आज रविवार को अनिल शर्मा के घर में घुसा हिरण वही हिरण है जिसे लोगों ने बारहसिंघा समझ लिया था। जिसे वन विभाग की टीम अब तक पकड़ नहीं पाई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।