मेरठ तैयार होलिका दहन के लिए: 1510 स्थानों पर आयोजन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संवेदनशील क्षेत्रों में RAF और पुलिस तैनात, रात 11:26 बजे के बाद शुभ मुहूर्त, कानून तोड़ने पर सख्त कार्रवाई, दमकल विभाग अलर्ट, शांति समितियों का गठन, अधिकारियों का पैदल मार्च
Updated: Mar 13, 2025, 13:46 IST
|

मेरठ जिले में गुरुवार को 1510 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन होगा। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले के 63 अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे।Read also:-उत्तर प्रदेश में वाहन मालिकों को मिलेगी स्मार्ट RC, कागज की जगह डिजिटल कार्ड में होगा सारा रिकॉर्ड
सुबह 11 बजे भद्रा लगने के कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट के बाद का है। ज्योतिषियों के अनुसार, होलिका दहन का समय 13 मार्च को रात 11 बजकर 26 मिनट के बाद से लेकर 14 मार्च को रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस समय के बीच ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा, क्योंकि भद्रा की अवधि 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद दहन करना शुभ होगा।
होलिका दहन की पूजन विधि
होलिका दहन की पूजा विधि इस प्रकार है:
-
गाय के गोबर से होलिका और प्रह्लाद की मूर्ति बनाकर थाली में रखें।
-
रोली, फूल, मूंग, नारियल, अक्षत (चावल), साबुत हल्दी, बताशे, कच्चा सूत, फल, और एक जल से भरा कलश थाली में रखें।
-
भगवान नरसिंह का ध्यान करके रोली, चंदन, पांच प्रकार के अनाज और फूल अर्पित करें।
-
कच्चा सूत लेकर होलिका की सात बार परिक्रमा करें।
-
गुलाल अर्पित करें और जल चढ़ाकर पूजा समाप्त करें।
कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि होलिका दहन और होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इसे एक दूसरे को रंग लगाकर शांतिपूर्वक मनाना चाहिए।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एलआइयू तैनात
मिश्रित आबादी वाले होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू) को भी तैनात किया गया है। होली के त्योहार के दौरान रमजान का महीना भी चल रहा है, इसलिए प्रत्येक थाने में शांति समिति की बैठकें बुलाई गई हैं और जिम्मेदार लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
दमकल विभाग ने चिन्हित किए जिले में 11 प्वाइंट
होलिका दहन को लेकर दमकल विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 11 स्थानों पर दमकलकर्मी तैनात रहेंगे। 140 दमकलकर्मियों का एक दल तैयार किया गया है, जो पूरे जिले में निगरानी रखेगा। शहरी क्षेत्र में हापुड़ अड्डा, इस्लामाबाद चौकी, जाकिर कालोनी, भूमिया पुल, इंदिरा चौक, एल ब्लॉक चौकी और देहात में रोहटा थाना, कंकरखेड़ा थाना, सरधना थाना, बस स्टैंड चौकी मवाना और फलावदा को दमकल तैनाती के लिए चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर फायर टेंडर के साथ दमकलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। प्रत्येक गाड़ी पर चालक के अलावा एक लीडिंग फायरमैन और दो फायरमैन मौजूद रहेंगे।
होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर पैदल मार्च
होली और जुमे की नमाज को देखते हुए बुधवार को शहर से लेकर देहात तक अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। शहर में मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी (डीएम) वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। सरधना में पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश कुमार मिश्रा ने भी पैदल मार्च किया।
जोन और रेंज में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स
मेरठ जोन में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में 753 होलिका दहन स्थलों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें सबसे ज्यादा संवेदनशील स्थल मुजफ्फरनगर में 244 और सहारनपुर में 162 हैं। इन स्थानों का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्राधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मेरठ जोन डीके ठाकुर और डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर होली एवं रमजान माह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। होलिका दहन एवं रंगोत्सव के दिन थानों और चौकियों के पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाएगा। क्लस्टर मोबाइल में थाना और चौकियों के फोर्स को हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा गया है।
प्रत्येक होलिका के लिए मोहल्ले की एक निगरानी समिति बनाकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। किसी गैर-परंपरागत स्थान पर कोई होलिका रखी जाने पर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से और पैदल गश्त द्वारा भी की जाएगी।
मेरठ जोन में होलिका दहन स्थलों का विवरण
जिला
|
होलिका दहन स्थल
|
संवेदनशील स्थल
|
---|---|---|
मेरठ
|
1510
|
63
|
बुलंदशहर
|
2305
|
61
|
बागपत
|
650
|
130
|
हापुड़
|
620
|
61
|
सहारनपुर
|
1405
|
162
|
मुजफ्फरनगर
|
1208
|
244
|
शामली
|
735
|
52
|