मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने कहा-आवारा पशुओं को आश्रय स्थल भेजें, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो

मेरठ की डीआईजी कला निधि नैथानी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस को कई सख्त निर्देश दिए हैं। इनमें आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने, अवैध खनन, शराब कारोबार, भूमाफिया और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
 | 
MRT
मेरठ डीआईजी कला निधि नैथानी ने गुरुवार को एक अहम बैठक में निर्देश दिए कि अब मेरठ रेंज के जिलों में पुलिस आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाएगी। इसके अलावा अवैध खनन, शराब के कारोबार, भूमाफिया और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस पहल से दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा और पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी। READ ALSO:-मेरठ में वकीलों का प्रदर्शन: अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध, देशभर की अदालतों में कामकाज ठप

 

मेरठ जोन की उप महानिरीक्षक कला निधि नैथानी ने मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के जिला प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला, बाल, संपत्ति संबंधी अपराधों समेत गंभीर अपराधों की समीक्षा कर अपराधियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखें और संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का समाधान करें। 

 

मेरठ की डीआईजी कला निधि नैथानी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस को कई सख्त निर्देश दिए हैं। इनमें आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने, अवैध खनन, शराब कारोबार, भूमाफिया और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

 

बैठक के मुख्य बिंदु:
  • आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा: डीआईजी ने हाईवे पर गायों और गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को गोशालाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
  • अवैध गतिविधियों पर नकेल: अवैध खनन, शराब के कारोबार, भूमाफिया और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस: महिला, बाल और संपत्ति संबंधी अपराधों समेत गंभीर अपराधों की समीक्षा कर अपराधियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
  • कानून व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश: डीआईजी ने मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखने और संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
  • "ऑपरेशन सजा" के तहत प्रभावी पैरवी: चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए "ऑपरेशन सजा" के तहत अभियोजन विभाग एवं मॉनिटरिंग सेल समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी करेंगे, जिससे अपराधियों को अविलम्ब अधिकतम सजा दिलाई जा सके।
  • त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: आगामी त्यौहारों (शिवरात्रि, होली, नवरात्रि, ईद आदि) के दृष्टिगत बाजारों में भीड़भाड़, पार्किंग, डायवर्जन, बैरिकेडिंग व नियमित पैदल गश्त की व्यवस्था कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
  • सोशल मीडिया पर निगरानी: सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निरन्तर निगरानी रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा तत्काल प्रभाव से उसका खंडन कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

 SONU

इन निर्देशों का उद्देश्य:
  • दुर्घटनाओं में कमी लाना
  • अपराध पर नियंत्रण
  • कानून व्यवस्था को मजबूत करना
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना

 

डीआईजी ने आगामी त्यौहारों शिवरात्रि, होली, नवरात्रि, ईद आदि के दृष्टिगत बाजारों में भीड़भाड़, पार्किंग, डायवर्जन, बैरिकेडिंग व नियमित पैदल गश्त की व्यवस्था कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निरन्तर निगरानी रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा तत्काल प्रभाव से उसका खंडन कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।