मेरठ: प्रधान के भाई की गला रेतकर हत्या, सोमवार से था लापता, खेत में मिला खून से लथपथ नग्न शव

 सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रविशंकर ग्राम प्रधान सुबेराम का चचेरा भाई था। 
 | 
MRT
मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। किसान सोमवार को खेतों में पानी लगाने गया था। तभी से वह लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। आज मंगलवार की सुबह उसका शव खेत में नग्न अवस्था में मिला। पूरा शरीर खून से लथपथ था। देखा तो पता चला कि गला रेतकर हत्या की गई है। READ ALSO:-अब उत्तर प्रदेश में सरकारी डॉक्टर नहीं कर सकेंगे प्राइवेट प्रैक्टिस, पकड़े जाने पर होगा लाइसेंस रद्द

 

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रविशंकर ग्राम प्रधान सुबेराम का चचेरा भाई था। 

 

खेतों में पानी लगाने गया था और वापस नहीं लौटा 
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव लुकाधड़ी के जंगल में एक किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। किसान रवि सोमवार को खेतों में पानी लगाने गया था। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव वहां पड़ा देखा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने आकर जांच पड़ताल की। ​​परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। 

 

गला रेतकर हत्या 
गांव इकवारा निवासी रविशंकर (52) पुत्र त्रिलोकी सोमवार शाम को अपने खेत पर खड़ी गेहूं की फसल की सिंचाई करने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर गजपुरा के जंगल में गया था। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल से रात में फसलों की सिंचाई करता था। मंगलवार सुबह रवि का शव लुकाधड़ी के जंगल में नग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। 

 SONU

फोरेंसिक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची 
सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान इकवारा व दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव की पहचान रवि के रूप में की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां फेंका गया है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। 

 

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रवि व उसके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं थी। शराब के नशे में हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। रवि के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पूरे मामले में एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।