मेरठ : UP-112 की गाड़ी खड़ी छोड़ सोते मिले पुलिसकर्मी, 2 निलंबित, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने की कार्रवाई, पहले भी 8 हुए थे निलंबित
मेरठ में एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मी UP 112 की गाड़ी को लोकेशन पर खड़ी करके दो किलोमीटर दूर जाकर सो गए थे। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले आठ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी।
Dec 17, 2024, 15:32 IST
|
मेरठ में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कप्तान पर कार्रवाई चल रही है। एसएसपी ने दो ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जो यूपी 112 पीआरवी पर तैनात थे, लेकिन गाड़ी छोड़कर बेफिक्र होकर दो किलोमीटर दूर एक होटल में चैन की नींद सो रहे थे। READ ALSO:-UP : नोएडा एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी 200 ई-बसें, मेरठ समेत इन 24 जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक मंगलवार सुबह 4 बजे वह जिले में भ्रमण पर निकले थे। थाना फलावदा क्षेत्र में संचालित पीआरवी अपने निर्धारित लोकेशन प्वाइंट से 2 किलोमीटर दूर खड़ी मिली, लेकिन पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी गायब थे।
फिर उन्होंने कंट्रोल रूम से गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उस गाड़ी पर सुनील कुमार, नकुल अहलावत तैनात थे। इसके बाद वह गाड़ी के पास पहुंचे तो वह लॉक थी। उनके बारे में जानकारी जुटाई गई। आसपास के होटलों के बारे में पूछताछ कर चेकिंग की गई। जिस पर दोनों पुलिसकर्मी एक होटल में सोते मिले।
इस पूरे मामले को घोर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने एसपी ग्रामीण डॉ. राकेश कुमार मिश्रा से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, एसएसपी ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 दिसंबर को एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था।