मेरठ : दौराला में पुलिस ने तीन गोदामों पर छापा मारकर 50 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए, मौके से 3 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के दौराला में बुधवार रात पुलिस ने 50 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए। पुलिस को लंबे समय से यहां पटाखों के भंडारण की सूचना मिल रही थी। बुधवार रात पुलिस की टीमों ने इलाके में छापेमारी की।
Jan 30, 2025, 12:32 IST
|

मेरठ जिले के दौराला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गोदामों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। इन पटाखों की कीमत कम से कम 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गोदाम मालिक को भनक लगने पर वह भाग निकला।READ ALSO:-मेरठ: इंडियन ऑयल के अधिकारी के घर CBI टीम ने की छापेमारी, मिलावटी तेल का खेल; नकदी और दस्तावेज जब्त
विभिन्न प्रकार के पटाखों की बड़ी खेप मिलने के बाद पुलिस के जवान आधी रात तक उनकी गिनती करने में जुटे रहे। रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे मिलने से हर कोई हैरान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें खुद भी नहीं पता था कि उनके पास बारूद से बने पटाखे रखे गए हैं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
दौराला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ मनोहर की पट्टी स्थित अवैध गोदाम पर छापा मारा तो गोदाम में आरोपी अर्पित पुत्र प्रमोद, प्रमोद गुप्ता पुत्र शिवचन गुप्ता, विवेक कुमार पुत्र महेशचंद निवासीगण मिल बाजार कस्बा मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। गोदाम में अवैध पटाखे भरे हुए थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गोदाम प्रमोद और अर्पित का है।
विवेक का गोदाम गांव पबरसा रोड पर दो स्थानों पर है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीनों गोदामों पर छापा मारा गया तो करीब 165 बड़े डिब्बे, 25 किलो बारूद और भारी मात्रा में ओपन स्काईशॉट और अन्य पटाखे बरामद हुए। तीनों आरोपियों से पटाखे रखने और बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई साक्ष्य नहीं दे सके।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे कई वर्षों से पटाखों का कारोबार कर रहे हैं। वे सहारनपुर और मुरादाबाद जिलों से पटाखे बनवाकर लाते हैं। इस पटाखा कारोबार में अन्य कारोबार की अपेक्षा अधिक मुनाफा है, जिसके चलते वे इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। तीनों आरोपियों ने यह भी माना कि वे साल के विभिन्न त्योहारों और शादियों में पटाखे सप्लाई करते हैं, उनके ग्राहक मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत आदि से हैं, इसलिए हम खुदरा में पटाखे नहीं बेचते बल्कि गोदामों से थोक में बेचते हैं।
पुलिस का कहना है
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को बुधवार देर रात दौराला कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर तीन गोदामों में भारी मात्रा में पटाखे रखे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन टीमें बनाकर तीनों गोदामों पर एक साथ छापा मारा। तीनों गोदामों से चार डीसीएम में लादकर पटाखे बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि पटाखों की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को बुधवार देर रात दौराला कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर तीन गोदामों में भारी मात्रा में पटाखे रखे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन टीमें बनाकर तीनों गोदामों पर एक साथ छापा मारा। तीनों गोदामों से चार डीसीएम में लादकर पटाखे बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि पटाखों की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये है।