मेरठ : उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इस योजना का उठाएं लाभ; 27 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

मुफ्त बिजली योजना: मेरठ डीएम डॉ. वीके सिंह ने पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना की समीक्षा की। अब तक 27600 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जबकि 1740 घरों में 6665 किलोवाट के सोलर रूफटॉप लगाए जा चुके हैं। जिले की 486 बैंक शाखाओं को 1 लाख का लक्ष्य दिया गया है लेकिन 19 आवेदन लंबित हैं। डीएम ने बैंकों को मामले का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए और विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार बढ़ाने के आदेश दिए।
 | 
pm surya ghar
मुफ्त बिजली योजना: मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना की समीक्षा की। समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत अब तक 27 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। डीएम डॉ. सिंह ने योजना के तहत बैंकर्स को जारी लक्ष्य और उसके सापेक्ष दिए गए ऋण की समीक्षा की। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस लंबित, जानिए क्यों और कब होंगे जारी?

 

परियोजना प्रभारी यूपी नेडा ने बताया कि योजना के तहत 27,600 पंजीकरण हो चुके हैं। इसके सापेक्ष 1740 घरों में 6665 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटॉप लगाए जा चुके हैं। जिले के एक लाख लक्ष्य के सापेक्ष एलडीएम द्वारा जिले की 486 बैंक शाखाओं को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

 

विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्र वर्तमान में विभिन्न बैंक शाखाओं में 19 उपभोक्ताओं के आवेदन पत्र लंबित हैं। डीएम डॉ. सिंह ने सभी बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। परियोजना प्रभारी यूपी नेडा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ शहर की विभिन्न कालोनियों, सरकारी कार्यालयों, विभागों, स्कूलों एवं डिग्री कॉलेजों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। 

 SONU

साथ ही सभी विक्रेताओं, विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों एवं बैंक के साथ बैठक सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ नुपुर गोयल, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एसके मजूमदार सहित बैंकों के समन्वयक एवं वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।