मेरठ: दो किलोमीटर में बन रहा अनेकों खूबियों वाला पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे; जुहू चौपाटी जैसा होगा नजारा, ओपन थियेटर के साथ होंगी कई खास चीजें

मेरठ को जल्द ही नई पहचान मिलने जा रही है। मेरठ के गंगानगर में दो किलोमीटर में पैदल यात्रियों के लिए एक अनुकूल मार्ग (Pedestrian Friendly Route) तैयार किया जा रहा है। जहां लोगों को विशेष मॉडल फूड स्ट्रीट समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जो शहर को एक अलग पहचान देगी।
 | 
GANGANAGAR MRT
मेरठ को जल्द ही नई पहचान मिलने जा रही है। मेरठ के गंगानगर में दो किलोमीटर तक पैदल यात्रियों के अनुकूल मार्ग (Pedestrian Friendly Route) तैयार किया जा रहा है। जहां लोगों को स्पेशल मॉडल फूड स्ट्रीट समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। जिससे शहर को एक अलग पहचान मिलेगी।READ ALSO:-मेरठ : ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय पिस्टल-कारतूस लेकर थाने पहुंचा, पिस्टल खोने पर निलंबित हुआ था पुलिसकर्मी

 

मेरठ विकास प्राधिकरण गंगानगर में दो किलोमीटर का स्पेशल पैच बेहद अनोखे अंदाज में विकसित कर रहा है। यह अपनी तरह का पहला स्थान है, जहां आकर लोगों को न सिर्फ शांति मिलेगी, बल्कि यहां उनका मनोरंजन भी होगा। मेरठ विकास प्राधिकरण के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक पांडे ने मीडिया को बताया कि दिनभर काम करने के बाद यहां साइकिल या पैदल चलकर आने वाले लोगों को न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि यहां आकर वे तरोताजा भी महसूस करेंगे। यहां शॉपिंग के लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा कला और संस्कृति के लिए खास जगहें होंगी, जहां लोग आकर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकेंगे।

 

अभिषेक पांडे ने बताया कि पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों के लिए 17 करोड़ रुपये की लागत से स्पेशल स्ट्रीट बनाई जा रही है इस प्रोजेक्ट को जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। यहां पब्लिक पार्किंग जोन के साथ कमर्शियल जोन भी चिन्हित किए गए हैं। यहां अलग-अलग तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। 

 

अभिषेक पांडे ने मीडिया को बताया कि शहरी विकास मंत्रालय से इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश मिले थे, जिसके बाद यह खास प्रोजेक्ट बनाया गया। अब इस जगह का स्वरूप भी बदल गया है, जो काम बचा है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही सरकार द्वारा तय नियमों के तहत इस मार्केट के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। जो सबसे अच्छी बोली लगाएगा, उसे तुरंत ही इसे लीज पर दे दिया जाएगा। इसके बाद जो भी इच्छुक होगा, वह लीज पर लेने वाली फर्म से अपनी जरूरत के हिसाब से जगह ले सकेगा। लीज लेने वाला इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी रखेगा। 

 SONU

अभिषेक पांडे ने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि सभी लोगों की सभी जरूरतें एक ही जगह पूरी हो जाएं, इसी तरह से इसे विकसित किया गया है। दो किलोमीटर के इस पैच को ग्रीन बेल्ट के तौर पर भी तैयार किया जा रहा है। मार्केट के पास रंग-बिरंगे फूल और हरियाली देखने को मिलेगी। मेरठ में ऐसा प्रयास पहली बार किया जा रहा है। जहां इस तरह से एक ही जगह पर पूरा बाजार विकसित किया जा रहा है। 

 

अभिषेक पांडे के मुताबिक इस अनोखे प्रोजेक्ट के बाद मुंबई की जुहू चौपाटी की तरह ही यहां लोग न सिर्फ चाट पकौड़े का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि यहां बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा। अब इसका इंतजार भी खत्म होने वाला है। इस इलाके को बेहद मनमोहक तरीके से विकसित किया जा रहा है। तीन मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक के साथ ही साइकिल स्टैंड के साथ ओपन थियेटर में डांस का भी मजा लिया जा सकेगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।