मेरठ : 'पापा मैं जिंदगी से हार गया, अब जीना नहीं चाहता', पिता को आखिरी कॉल करने के बाद मेडिसिन कारोबारी का स्क्रिप्ट राइटर बेटा लापता

'पापा मैं जिंदगी से हार गया हूं, अब जीना नहीं चाहता। मैं जा रहा हूं।' यह बेटे का अपने पिता को किया गया आखिरी फोन था, जिसके बाद बेटा लापता हो गया। बेटे ने यह भी बताया कि उसकी कार गंग नहर के पास है। जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो कार वहीं खड़ी मिली।
 | 
MRT
'पापा मैं जिंदगी से हार गया हूं, अब जीना नहीं चाहता। मैं जा रहा हूं।' यह बेटे द्वारा पिता को किया गया आखिरी कॉल था, जिसके बाद बेटा लापता हो गया। बेटे ने यह भी बताया कि उसकी कार गंग नहर के पास है। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो कार वहीं खड़ी मिली। बेटे का मोबाइल फोन और पर्स भी वहीं मिला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गंग नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी है।Read Also:-स्काईडाइविंग (Skydiving) के दौरान युवक को पड़ा 4,000 फीट की ऊंचाई पर दिल का दौरा; देखें दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

 

घटना मेरठ के कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर गांव की है। यहां रहने वाला स्क्रिप्ट राइटर नदीम लापता है। पिता नूर इस्लाम ने बताया कि नदीम अपनी होंडा सिटी कार से रोटा थाना क्षेत्र के पूठ खास के पास गंग नहर पर पहुंचा और वहीं से कॉल की। ​​उसने पिता से बात की और कुछ सेकेंड में मन की बात कहकर कॉल काट दी। इसके बाद पिता घबरा गए और पुलिस को सूचना देकर गंग नहर पर पहुंच गए।

 

नौकरी को लेकर परेशान था नदीम 
पिता की मानें तो बेटे नदीम ने फोन कर कहा था- 'वह जीना नहीं चाहता। आज के बाद उससे मुलाकात नहीं होगी। उसकी कार गंग नहर पर खड़ी है। कार में उसका मोबाइल और पर्स रखा है, जिसे वे ले जाएं।' इसके बाद से नदीम का कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों के मुताबिक नदीम स्क्रिप्ट राइटर था। वह काफी समय से नौकरी को लेकर परेशान था। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नदीम की तलाश कर रही है।

 SONU

गोताखोरों की मदद से तलाश 
नदीम के पिता नूर ने बताया कि वह परिवार में हंसी-खुशी रहता था। उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया? यह कोई समझ नहीं पा रहा है। उसके इस तरह लापता होने से पूरा परिवार परेशान है। पुलिस गोताखोरों की मदद से गंग नहर में तलाशी अभियान भी चला रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

 

क्या स्क्रिप्ट राइटर ने गंग नहर में छलांग लगाई? 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस टीम पहुंची तो कार लावारिस हालत में मिली। उसमें नदीम का पर्स और मोबाइल भी रखा हुआ था। पुलिस अनुमान लगा रही है कि किसी तनाव के चलते पटकथा लेखक ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया होगा। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। नदीम के पिता देशी दवाइयों का व्यापार करते हैं। उसके लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस नदीम का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।