मेरठ : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, स्विगी डिलीवरी बॉय ने बैंक खाते से साफ किए 50 हजार रुपये

 मेरठ में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्विगी के एक फर्जी डिलीवरी ब्वॉय ने बिजली विभाग के बुजुर्ग रिटायर्ड इंजीनियर के परिवार को अपना शिकार बना लिया।
 | 
MT
मेरठ में बिजली विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर के परिवार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के नाम पर बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। READ ALSO:-UP : 'मैं पहलवान हूं, कई बार गदा उठा चुका हूं'...CO अनुज चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए विरोधियों को दिया करारा जवाब!

 

थाना नोचंदी के फूल बाग कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार बिजली विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को उनकी पोती ने फोन पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से खाना बुक कराया था और ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी थी। 

 

लेकिन जब डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर घर आया तो उसने कहा कि पेमेंट नहीं मिली है। डिलीवरी ब्वॉय ने कैश पेमेंट मांगी। साथ ही कहा कि अगर रिकॉर्ड में पेमेंट आ गई है तो 24 से 48 घंटे के अंदर खाते में रिफंड कर दिया जाएगा। 

 

सुरेंद्र ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय ने एक नंबर 6200767453 दिया, जिस पर पैसे रिफंड के लिए कॉल पर शिकायत की। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि कंपनी ने व्हाट्सएप एपीआई फाइल से उसका फाइनल एक्सेस ले लिया है। कंपनी ने यूपीआई नंबर कोड बदल दिया, जिससे सुरेंद्र के खाते से 50101 रुपये की ठगी हो गई।

 SONU

सुरेंद्र की शिकायत को नोचंदी थाना पुलिस ने साइबर क्राइम कार्यालय भेज दिया। सुरेंद्र का आरोप है कि थाना पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। वह अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एसएसपी से मुलाकात कर अपने साथ हुई ठगी की पूरी जानकारी दी। 

 

एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद नोचंदी थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।