मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से NTPC कर्मचारी की मौत, मिट्टी का सैंपल लेते समय लगा करंट
मेरठ में भावनपुर के गांववाड़ी में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट में एक ऑपरेटर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मिट्टी के नमूने लेते समय मशीन हाईटेंशन लाइन से छू गई। यह काम एनटीपीसी कंपनी कर रही थी।
Oct 29, 2024, 14:27 IST
|

जिले के थाना भावनपुर के गांववाड़ी में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट पर एक ऑपरेटर की मौत हो गई। मिट्टी का सैंपल लेते समय मशीन के हाईटेंशन लाइन से छू जाने पर यह बड़ा हादसा हुआ। एनटीपीसी कंपनी द्वारा किए जा रहे इस कार्य में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। READ ALSO:-मेरठ: 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन, हापुड़ से बुलंदशहर तक के मरीजों को मिलेगा लाभ, PM मोदी ने वर्चुअली किया शिलान्यास
गांववाड़ी में नगर निगम और एनटीपीसी द्वारा प्लांट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें कूड़ा निस्तारण को लेकर कार्य चल रहा है। इसको लेकर नगर निगम और एनटीपीसी के बीच करार हुआ है। कंपनी फाउंडेशन बनाने के लिए मिट्टी का परीक्षण करती है। सोमवार रात कंपनी की ओर से ऑपरेटर साजिद, मथुरा और जितेंद्र मशीन से टेस्टिंग कर रहे थे।
इसी दौरान मशीन का लोहे वाला हिस्सा अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे मशीन में करंट आ गया। करंट का झटका लगने से मथुरा और साजिद दूर मिट्टी पर जा गिरे। करंट लगने से जितेंद्र बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने जितेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार नरेश ने बताया कि तीनों ऑपरेटर मिट्टी परीक्षण के लिए पहले ही बोरिंग कर सैंपल ले चुके थे। वे दूसरी जगह बोरिंग के लिए सैंपल ले रहे थे, तभी मशीन हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट की चपेट में आकर मथुरा और साजिद दूर जा गिरे। इस हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई।
नगर निगम जो कचरा निस्तारण प्लांट लगा रहा है, उसमें मिट्टी की जांच होती है। इसके सैंपल जयपुर लैब भेजे जाते हैं। तीनों ऑपरेटर इसी के सैंपल ले रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद जितेंद्र को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जितेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन भी मोर्चरी पर मौजूद हैं।
