मेरठ : अब बुलडोजर से ध्वस्त होगी 'अजगर की सुरंग'! अधिकारी भी रहेंगे मौजूद, सुरंग में छिपा है 30 फीट से ज्यादा लंबा है सांप
सोमवार को मेरठ के शास्त्री नगर में सीसीटीवी फुटेज में हिरण दिखा था, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं जागृति विहार में सोमवार को 12 फुट लंबा अजगर पकड़ा गया था, लेकिन मंगलवार को 30 फुट लंबा अजगर और दिखाई दिया। वन विभाग का मानना है कि अजगर किसी सुरंग में छिपा है और उसे बाहर निकालने के लिए बुधवार को जेसीबी लगाई जा सकती है।
Feb 12, 2025, 20:40 IST
|

मेरठ शहर में घुसे हिरण और अजगर को देखकर वन विभाग की चार टीमें हैरान हैं। दो दिन बीत गए...हिरण नहीं मिला। सोमवार को एक अजगर पकड़ा गया... मंगलवार को दूसरा निकल आया। वन विभाग की टीम मंगलवार को दिनभर शास्त्री नगर के ई-ब्लॉक में हिरण और जागृति विहार के सेक्टर 2 में अजगर की तलाश करती रही। उधर, अजगर न मिलने पर जागृति विहार के लोगों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि अजगर लंबी सुरंग में छिपा हुआ है। READ ALSO:-खौफनाक रैगिंग: नग्न कर प्राइवेट पार्ट से डंबल लटकाया...नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर हैवानियत
शास्त्री नगर के ई-ब्लॉक निवासी नवीन चिकारा के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोमवार सुबह करीब छह बजे हिरण दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने हिरण की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शास्त्री नगर के पीछे घना जंगल है, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिरण जंगल की ओर चला गया होगा। उधर, जागृति विहार के सेक्टर 2 में सोमवार को लोगों ने अजगर देखा।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 फुट लंबे अजगर को पकड़ लिया और हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया। मंगलवार दोपहर जागृति विहार के लोगों ने फिर एक अजगर देखा, जो करीब 30 फुट लंबा बताया जा रहा है। संजय चौहान और मोहन सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की दो टीमें जागृति विहार पहुंची, लेकिन अजगर नहीं मिल सका।
वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी का कहना है कि जागृति विहार में एक लंबी सुरंग में अजगर छिपा है। मंगलवार को उसे बाहर निकालने के लिए दवा का इस्तेमाल किया गया, ताकि वह गंध से बाहर आ जाए, लेकिन वह बाहर नहीं आया। जरूरत पड़ने पर बुधवार को जेसीबी से सुरंग खोदकर अजगर को बाहर निकाला जाएगा।