Meerut : मेरी पत्नी मेरे सपनों में आकर मेरा खून पीने का प्रयास करती है...मुझे नींद नहीं आती, PAC जवान ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा-मुझे मुक्ति का रास्ता बताओ
मेरा अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में मेरी पत्नी मेरी छाती पर बैठ जाती है। मेरा खून पीने की कोशिश करती है। इसी कारण मैं रात को सो नहीं पाता। इसी कारण मैं समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाता। मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं, ताकि मैं सभी दुखों से मुक्ति पा सकूं।
Mar 4, 2025, 12:44 IST
|

मेरा अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में मेरी पत्नी मेरी छाती पर बैठ जाती है। मेरा खून पीने की कोशिश करती है। इसी कारण मैं रात को सो नहीं पाता। इसी कारण मैं समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाता। मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं, ताकि मैं सभी दुखों से मुक्ति पा सकूं। Read also:-उत्तर प्रदेश में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, मना किया तो अस्पताल पर होगी कार्रवाई, SDM के आदेश की जरूरत नहीं
ये बातें मेरठ में पीएसी के एक जवान ने अपने अधिकारी को दिए गए नोटिस के जवाब में लिखी हैं। 44वीं बटालियन पीएसी के प्रभारी मंडल नायक ने पीएसी जवान को काम में लगातार लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस पर जवान ने लिखा- मैं जीने की शक्ति खो चुका हूं। जिसके कारण मैं खुद को भगवान के चरणों में समर्पित करना चाहता हूं।
पहले प्रभारी का नोटिस पढ़ें मेरठ में 44वीं बटालियन पीएसी के प्रभारी मंडल नायक ने पीएसी जवान से काम में लगातार लापरवाही बरतने पर जवाब मांगा है। लिखा- 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे प्रभारी मंडलाध्यक्ष आपको ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग कर रहे थे, आप ब्रीफिंग में देरी से पहुंचे। जबकि समय पहले ही बता दिया गया था।
आपने दाढ़ी भी नहीं बनवाई थी। वर्दी का टर्नआउट भी ठीक नहीं था। अक्सर देखा जाता है कि आप समूह कार्य एवं टीम की गणना में देरी से पहुंचते हैं। जो सरकारी कार्यों में आपकी अरुचि को दर्शाता है। आपका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
जो पीएसी जैसे अनुशासित बल में घोर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। ऐसा क्यों? प्रभारी ने नोटिस जारी कर एक दिन के अंदर जवाब मांगा है। लिखा- अपना जवाब दें ताकि आपके विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके।
अब सिपाही का जवाब पढ़िए
सिपाही ने अपने जवाब में लिखा-16 फरवरी को ब्रीफिंग में प्रार्थी के देरी से पहुंचने का कारण यह है कि प्रार्थी को रात में नींद नहीं आती है। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। मेरी पत्नी मुझे सपने में जान से मारने की नीयत से मेरी छाती पर बैठकर मेरा खून पीने की कोशिश करती है।
सिपाही ने अपने जवाब में लिखा-16 फरवरी को ब्रीफिंग में प्रार्थी के देरी से पहुंचने का कारण यह है कि प्रार्थी को रात में नींद नहीं आती है। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। मेरी पत्नी मुझे सपने में जान से मारने की नीयत से मेरी छाती पर बैठकर मेरा खून पीने की कोशिश करती है।
जिसके कारण प्रार्थी रात को सो नहीं पाता है। इसके कारण वह 16 फरवरी को समय पर नहीं पहुंच पाया। प्रार्थी डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की दवा ले रहा है। मेरी मां को नसों की बीमारी है। इसके कारण मैं काफी सदमे में हूं।
प्रार्थी जीने की शक्ति खो चुका है। जिसके कारण वह खुद को भगवान के चरणों में समर्पित करना चाहता है। महादेय से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को भगवान की शरण में पहुंचने का मार्ग बताने की कृपा करें। जिससे प्रार्थी अपने सभी दुखों से मुक्ति पा सके।
वायरल पत्र की जांच की जा रही है-कमांडेंट
44वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया कि पत्र क्या है और संबंधित स्टाफ कौन है? उनकी क्या समस्या है? इसकी जानकारी कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कह सकते हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनके द्वारा ऐसा कोई जवाब नहीं दिया गया कि यह पत्र कहां से और किसने वायरल किया है। इसकी जांच की जा रही है।
44वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया कि पत्र क्या है और संबंधित स्टाफ कौन है? उनकी क्या समस्या है? इसकी जानकारी कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कह सकते हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनके द्वारा ऐसा कोई जवाब नहीं दिया गया कि यह पत्र कहां से और किसने वायरल किया है। इसकी जांच की जा रही है।