मेरठ हत्याकांड: पति सौरभ की हत्या के बाद बेखौफ पत्नी और प्रेमी का होली सेलिब्रेशन, कसौल में रंगों में डूबे दिखे मुस्कान और साहिल, होली वाला वायरल वीडियो
पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शिमला, मनाली घूमने गए थे आरोपी, अब कसौल में होली खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल, पुलिस भी हैरान
Updated: Mar 21, 2025, 23:40 IST
|

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस मामले में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल बड़े ही बेफिक्री के साथ सैर-सपाटे के लिए निकल गए थे। इस पूरे मामले में हर रोज नए-नए और हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं।READ ALSO:-मेरठ हत्याकांड: पत्नी बनी पार्वती, प्रेमी शिव, नशे की हालत में पति का सिर धड़ से किया अलग, हॉलीवुड फिल्म से लिया शव ठिकाने लगाने का आइडिया
हाल ही में सौरभ, मुस्कान और उनकी बेटी का एक साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया था, जिसने लोगों को भावुक कर दिया था। वहीं, आज इस मामले में एक और नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी मुस्कान और साहिल होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं, मानो कुछ हुआ ही न हो।
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था।
#मेरठ में पति सौरभ की हत्या के बाद मनाली मे की थी कातिल पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने शराब पार्टी, मर्डर करने के बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला का जन्मदिन भी मनाया था, वीडियों मे डांस और लिप किस्स करते नजर आ रहे दोनो खुंखार कातिल मुस्कान और साहिल शुक्ला#Meerut pic.twitter.com/Xx6d3CVUmR
— Lokesh Tandan Journalist (@Lokeshtandanltv) March 21, 2025
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शिमला, मनाली और कसौल जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूमने चले गए थे। अब उनके इस यात्रा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दोनों हिमाचल प्रदेश के कसौल में खूब मजे से होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के कसौल पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिना किसी डर या पछतावे के होली का जमकर जश्न मनाया। वायरल वीडियो में मुस्कान और साहिल दोनों ही रंगों से पूरी तरह सराबोर हैं और उनके चेहरे पर किसी भी तरह का तनाव या अपराधबोध नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो को देखकर पुलिस की टीमें भी हैरान हैं कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों इतनी आसानी से कैसे घूम सकते हैं और जश्न मना सकते हैं। यह वीडियो उनके निर्दयी और असंवेदनशील स्वभाव को दर्शाता है, जिसने लोगों को और भी आक्रोशित कर दिया है। पुलिस अब इस वीडियो को भी अपनी जांच में शामिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
