मेरठ हत्याकांड: सौरभ राजपूत की मां की पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील, जांच की हो गहनता
मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश बनाई, हत्या के बाद की क्रूरता ने पूरे देश को झकझोर दिया
Mar 23, 2025, 07:35 IST
|

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मृतक सौरभ की मां रेणु राजपूत ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की गहन जांच कराने और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि उनके बेटे को इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया।READ ALSO:-मेरठ रेंज में नवरात्र और राम नवमी पर अभेद्य सुरक्षा घेरा, डीआईजी ने जारी किए कड़े निर्देश
सौरभ राजपूत (29 वर्ष), जो ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर के रहने वाले थे और मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे, की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। इस हत्याकांड की साजिश और उसे अंजाम देने का तरीका इतना क्रूर था कि इसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हैं, जिन्होंने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
#WATCH | Meerut, UP | Saurabh Rajput Murder case | Mother of deceased Saurabh Rajput says, "...I would like to appeal to PM Modi and CM Yogi that a thorough investigation should be held in the case and justice should prevail...We want to know the reason behind the murder..." pic.twitter.com/w2jbKEJtRP
— ANI (@ANI) March 22, 2025
प्यार, शादी और फिर बेवफाई की कहानी:
सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी 2016 में शुरू हुई थी। मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी, जो ज्योतिषी थे, सौरभ के घर के पास ही रहते थे। मुस्कान अक्सर अपने नाना के घर गौरीपुरा मोहल्ले से आती थी, जहां सौरभ का भी आना-जाना था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा। हालांकि, दोनों के परिवार वाले शुरू में इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वे मान गए और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद सौरभ ने अपनी मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी और परतापुर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने लगा। 2019 में उनकी एक बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसके कुछ समय बाद सौरभ बेहतर अवसरों की तलाश में लंदन चला गया और वहां अपने एक दोस्त के साथ बेकरी में काम करने लगा। इस दौरान मुस्कान फोन और वीडियो कॉल के जरिए सौरभ और अपनी बेटी से जुड़ी रहती थी।
2019 में फिर से हुई साहिल की एंट्री:
इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में उसका पुराना दोस्त साहिल शुक्ला फिर से दाखिल हुआ। दोनों कभी साथ में पढ़ते थे और उनके पुराने साथियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप के माध्यम से मुस्कान और साहिल की बातचीत फिर से शुरू हुई, जो धीरे-धीरे पर्सनल चैट में बदल गई। इसके बाद दोनों मेरठ के शाॅप्रिक्स मॉल में मिले और उनकी मुलाकातें और बातचीत का सिलसिला जारी रहा। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों कई बार ऋषिकेश और मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर भी घूमने गए थे।
मकान मालिक ने खोला अफेयर का राज:
मुस्कान और साहिल के बीच चल रहे अफेयर का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और इसकी सूचना तुरंत सौरभ को फोन पर दी। इस घटना के बाद सौरभ ने मुस्कान को खूब फटकारा और उससे कसम भी दिलाई कि वह अब साहिल से नहीं मिलेगी, लेकिन मुस्कान ने सौरभ से झूठ बोला और वह चोरी-छिपे साहिल से मिलती रही।
नवंबर 2024 में रची गई थी हत्या की साजिश:
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने सौरभ को मारने की योजना नवंबर 2024 में ही बना ली थी। वे सौरभ को रास्ते से हटाकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नवंबर के महीने में ही गांव-गांव जाकर ऐसी जगहों की तलाश की थी, जहां जानवरों के मरने पर उन्हें दफनाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वे सौरभ के शव को वहां दबा सकें और किसी को भी इस बारे में पता न चले।
हत्या की तैयारी और खौफनाक अंजाम:
अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए मुस्कान ने 22 फरवरी 2025 को शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां खुद को डिप्रेशन का मरीज बताकर नींद की गोलियां लिखवाईं, क्योंकि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवाइयां मिलना मुश्किल था। इसके बाद उसने गूगल पर नींद और नशे की गोलियों के कुछ साल्ट भी सर्च किए और उन्हें डॉक्टर के पर्चे पर खुद ही लिख लिया। फिर वह अपने प्रेमी साहिल के साथ खैरनगर पहुंची और वहां से नींद और नशे की गोलियां खरीदीं। दोनों ने शारदा रोड से ही मीट काटने वाले 800 रुपये के दो बड़े चाकू, 300 रुपये में एक उस्तरा (रेजर) और कुछ पॉलीथिन बैग भी खरीदे।
3 मार्च को, जिस दिन सौरभ की हत्या की गई, वह अपनी मां रेणु के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लाया था। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने इसी सब्जी में नींद की और अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं। दवाइयों के असर से सौरभ गहरी नींद में सो गया। इसके बाद मुस्कान ने तुरंत अपने प्रेमी साहिल को फोन करके घर बुला लिया। साहिल के घर पहुंचने के बाद दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को बाथरूम में घसीटा और वहां उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी, फिर हाथ और कलाइयों से हाथ काट दिए। उनकी योजना सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉलीथिन बैग में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने की थी। उन्होंने सौरभ के धड़ को एक पॉलीथिन बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में छिपा दिया था।
सौरभ की मां अब इंसाफ की गुहार लगा रही हैं और चाहती हैं कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच हो ताकि हत्या के पीछे के असली मकसद का पता चल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
