मेरठ हत्याकांड: जेल में नशे की तलब से जूझ रहे मुस्कान और साहिल, सौरभ की हत्या के बाद बिगड़ी तबीयत
सौरभ की हत्या के आरोप में बंद मुस्कान और साहिल ड्रग्स व शराब न मिलने से परेशान, डॉक्टरों ने किया इलाज, परिवार से कोई मिलने नहीं पहुंचा
Mar 23, 2025, 05:55 IST
|

मेरठ: ब्रह्मपुरी में अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की रातों की नींद उड़ गई है। पिछले तीन दिनों से दोनों जेल की सलाखों के पीछे बेचैन हैं और रात भर करवटें बदलते रहते हैं। जेल सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स और शराब की लत के कारण दोनों की हालत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें जेल के डॉक्टरों से इलाज भी कराना पड़ा है।READ ALSO:-मेरठ रेंज में नवरात्र और राम नवमी पर अभेद्य सुरक्षा घेरा, डीआईजी ने जारी किए कड़े निर्देश
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल को जेल अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया गया, जहां उन्हें कुछ दवाएं दी गईं। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों खाने-पीने में भी आनाकानी कर रहे हैं। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में भी यह बात सामने आई थी कि साहिल और मुस्कान लंबे समय से नशा करते थे और उन्हें ड्रग्स, शराब और बीयर का रोजाना सेवन करने की आदत थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला था कि नशा करने के बाद ही दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी, जिसके लिए उन्होंने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और उसकी गर्दन भी अलग कर दी थी। साहिल के घर से पुलिस ने बीयर की बोतलें भी बरामद की थीं।
शिमला और कसोल की यात्रा के दौरान दोनों को ले जाने वाले कैब चालक ने भी पुलिस को उनके नशा करने की जानकारी दी थी। चालक ने बताया था कि रास्ते में और होटल में दोनों ने शराब की बोतलें मंगवाई थीं और बीयर भी पी थी। जेल सूत्रों के मुताबिक, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात साहिल और मुस्कान अपनी-अपनी बैरकों में सो नहीं सके और पूरी रात बेचैन रहे। जब यह बात बंदी रक्षकों और जेल स्टाफ ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को बताई, तो उन्होंने दोनों आरोपियों से बातचीत की, जिसके बाद दोनों ने लंबे समय से नशा करने की बात कबूल की। जेल प्रशासन ने बताया कि दोनों में अल्कोहल विड्रॉल के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उन्हें जेल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आराम के लिए कुछ दवाएं दीं।
एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि गिरफ्तारी के बाद से अभी तक मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए जेल में उनके परिवार का कोई भी सदस्य, रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से नशा कर रहे हैं। इस कारण अब नशा न मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और रात को नींद भी नहीं आ रही है। नशा नहीं मिलने से दोनों परेशान हैं। इनका जेल अस्पताल में डॉक्टरों से चेकअप कराया गया है। डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दी हैं।"
उधर, मृतक सौरभ के परिजनों को सांत्वना देने वालों का शनिवार को भी तांता लगा रहा। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सौरभ के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि सौरभ की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद और निंदनीय है और वे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वर्मा ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों से मिलकर प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद अरोडा, राकेश गौड, पार्षद अरुण मचल आदि भी मौजूद रहे।