मेरठ : दिल्ली-दून हाईवे से रोजाना गुजरते हैं 50 हजार से ज्यादा वाहन, बनेगा चार लेन का एलिवेटेड रोड, बढ़ेगी स्पीड, नहीं फंसेंगे ट्रैफिक जाम में

मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक बनने वाला चार लेन का एलिवेटेड रोड ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाएगा। 26 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड रोड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नितिन गडकरी ने डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं। नितिन गडकरी ने खुद बाईपास को छह लेन चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने की बात कही थी।
 | 
MEERUT-Delhi-Dehradun four-lane elevated road
दिल्ली-दून हाईवे: मेरठ की कनेक्टिविटी को गति देने के लिए बड़ी खुशखबरी है। सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड बनेगी। इसे परतापुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय परिवहन, सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं। जल्द ही एजेंसी नामित कर दी जाएगी, जो परियोजना कार्यालय मेरठ से समन्वय कर डीपीआर बनाने का काम करेगी। करीब 26 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड चार लेन का होगा। Read Also:-उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली कनेक्शन के व्यावसायिक इस्तेमाल पर नहीं होगी एफआईआर, सिर्फ 5000 रुपये लगेगा जुर्माना

 

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। उन्हें बताया गया कि मई 2023 में खुद नितिन गडकरी ने बाईपास को छह लेन चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने की बात कही थी। साथ ही डीपीआर बनाने के मौखिक निर्देश भी दिए थे, लेकिन तब इस पर कोई काम नहीं हुआ। न चौड़ाई बढ़ी और न ही एलिवेटेड रोड बनी। विधायक ने बताया कि जब उन्हें पुराना मामला याद दिलाया गया तो केंद्रीय मंत्री ने तत्काल एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करने के लिखित आदेश जारी कर दिए। 

 

आसपास निर्माण होने से जगह की कमी है और कई कॉलेज, मैरिज हॉल आदि हैं, जिससे जाम लगता है। ऐसे में एलिवेटेड रोड बनेगी तो बाहर से आने वाला ट्रैफिक इसके ऊपर से गुजरेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन जाम में नहीं फंसेंगे। 

 

कैंट विधायक ने बताया कि देहरादून बाईपास पर सर्विस रोड न होने से स्थानीय वाहन मुख्य सड़क पर आ जाते हैं, जिससे भी जाम लगता है। केंद्रीय मंत्री को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने सर्विस रोड बनाने के आदेश दिए हैं। 

 

देहरादून बाईपास पर सिवाया टोल प्लाजा तक कई फ्लाईओवर हैं, ऐसे में यदि एलिवेटेड रोड बनती है तो इन फ्लाईओवर को भी उसमें शामिल कर लिया जाएगा या किनारे से हटा दिया जाएगा। मोदीपुरम मोड़ से कृषि विश्वविद्यालय तक भी आरआरटीएस कॉरिडोर है, फिर भी विकल्प तलाशा जाएगा। इस हिस्से में हाईवे के किनारे आरआरटीएस कॉरिडोर बना है, इसलिए एलिवेटेड रोड में कोई बाधा नहीं आएगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।