मेरठ : लवी त्रिपाठी मेरठ की नई अपर नगर आयुक्त, ममता मालवीय का मुरादाबाद तबादला, राजेश चंद्र होंगे ADM न्यायिक
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए पीसीएस अफसरों के तबादले की सूची में मेरठ के प्रशासनिक ढांचे में भी बदलाव हुआ है। यहां कुछ मुख्य बातें दी गई हैं:
Mar 5, 2025, 12:48 IST
|

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुबह-सुबह पीसीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी कर दी है। 41 अफसरों का तबादला किया गया है। मेरठ से अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय का भी तबादला किया गया है। हापुड़ से एसडीएम लवी त्रिपाठी को मेरठ के अपर नगर आयुक्त के पद पर भेजा गया है। वहीं, मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय का तबादला मुरादाबाद कर दिया गया है। उन्हें मुरादाबाद का एडीएम वित्त बनाया गया है। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने सर्राफा व्यापारी की कार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार
इसके साथ ही हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र को मेरठ का एडीएम न्यायिक बनाया गया है।
मेरठ में हर साल लगने वाले बड़े नौचंदी मेले की पूरी व्यवस्था ममता मालवीय ने संभाली थी। जिसके चलते उनके काम की काफी सराहना हुई थी। इसमें कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया जा चुका है। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में भी उन्होंने अच्छा काम किया। पार्षदों और अफसरों के बीच सामंजस्य बनाए रखा।
मेरठ से तबादला:
- अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय का तबादला मुरादाबाद में एडीएम वित्त के पद पर किया गया है।
- मेरठ में नई नियुक्ति:
- हापुड़ से एसडीएम लवी त्रिपाठी को मेरठ के अपर नगर आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
- हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र को मेरठ का एडीएम न्यायिक बनाया गया है।
- ममता मालवीय का योगदान:
- उन्होंने मेरठ में हर साल लगने वाले नौचंदी मेले की व्यवस्था संभाली, जिसके लिए उनकी सराहना हुई।
- शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनका योगदान रहा।
- उन्होंने पार्षदों और अफसरों के बीच सामंजस्य बनाए रखा।
यह तबादला प्रशासनिक प्रक्रियाओं का हिस्सा है, और नए अधिकारी मेरठ के विकास और प्रबंधन में अपना योगदान देंगे।