मेरठ: बड़ा हादसा टला, कैंट स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, सिटी और कैंट स्टेशन के बीच हुआ हादसा; साजिश या चूक

मेरठ में शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सिटी स्टेशन और मेरठ कैंट स्टेशन के बीच हुई इस घटना से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। जांच की जा रही है कि यह रेलवे विभाग की गलती है या किसी की साजिश।
 | 
MRT
मेरठ के कैंट स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों ने मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना आला अधिकारियों को दे दी है। इस हादसे के कारण अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ने की आशंका है। हालांकि अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इससे ट्रैक प्रभावित न हो। जल्द से जल्द व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।READ ALSO:-मेरठ : दिल्ली-दून हाईवे से रोजाना गुजरते हैं 50 हजार से ज्यादा वाहन, बनेगा चार लेन का एलिवेटेड रोड, बढ़ेगी स्पीड, नहीं फंसेंगे ट्रैफिक जाम में

 

घटना आज शुक्रवार सुबह की है। मेरठ कैंट से सिटी स्टेशन जाते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। हमारी तरफ से स्टाफ तैनात कर व्यवस्था की जा रही है, ताकि बाकी ट्रैक पर किसी तरह से आवाजाही बाधित न हो। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह के बारे में जिम्मेदारों का कहना है कि यह जांच का विषय है।Read also:-दिवाली पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? UP-बिहार समेत इन राज्यों में बच्चों की रहेगी खूब मौज.....

 


आधा दर्जन ट्रेनें लेट
मालगाड़ी के पटरी से उतरने से उत्कल, नौचंदी समेत आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गईं। नौचंदी एक्सप्रेस दोपहर 12:00 बजे सिटी स्टेशन से रवाना हुई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम को दी गई, जहां से रेल मोबाइल ब्रेकडाउन स्पेशल मेरठ पहुंची और मालगाड़ी के डिब्बे को ट्रैक से हटाने का काम शुरू किया।

 

आपको बता दें कि इससे पहले सुबह सहारनपुर में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। यहां अनाज से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। मालगाड़ी गुरुहरसहाय से बमहेड़ी जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की वजह तलाशने में जुट गए। पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। 
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।