मेरठ : 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी लिंक रोड, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया निरीक्षण, रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ेगी लिंक रोड
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ में बन रहे लिंक रोड का निरीक्षण किया। यह लिंक रोड रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ेगा।
Feb 24, 2025, 00:24 IST
|

राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ में बन रहे लिंक रोड का निरीक्षण किया। रविवार को राज्यसभा सांसद पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ रेलवे रोड पहुंचे। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने वाला यह लिंक रोड जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
बताया गया कि यहां मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है। 1-2 दिन में बजरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही रेलवे रोड की तरफ रोड को जोड़ने वाली पुलिया का काम भी पूरा हो चुका है। Read also:-बिजनौर : धामपुर में हर्बल पार्क का लोकार्पण, मेरठ से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को बनाया भक्तिमय
निरीक्षण के मुख्य बिंदु:-
कार्य प्रगति:
- मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है।
- 1-2 दिन में बजरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।
- रेलवे रोड की तरफ रोड को जोड़ने वाली पुलिया का काम भी पूरा हो चुका है।
- समय सीमा: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दो महीने में रोड बनकर तैयार हो जाएगी।
- उपस्थिति: निरीक्षण के दौरान अमित जिंदल, संघर्ष समिति के तमाम पदाधिकारी, सुरेश जैन रितुराज, अजय गुप्ता, विवेक वाजपेयी, बृजेश चौधरी, विकास गुप्ता, अंकित राजपूत, राज सक्सेना, अजय रोहिला, मनमोहन सिंह प्रजापति, अनुज गोयल, पारुल जैन, सुनील कुमार जैन, राजेंद्र गोयल, रोहित जैन, नवीन बंसल आदि मौजूद रहे।
- महत्व: इस लिंक रोड के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी। जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
जानकारी:
- इस लिंक रोड के निर्माण के लिए रक्षा सम्पदा विभाग द्वारा अपेक्षित धनराशि देने का अनुरोध किया गया था।
- कई महीनों की मशक्कत के बाद रक्षा मंत्रालय और शासन के आदेश पर लिंक रोड के लिए जमीन हैंडओवर हो गई है।
- लिंक मार्ग निर्माण की मुख्य शर्त यह है कि जमीन का जिस प्रयोग के लिए हस्तांतरण हो रहा है उसके अतिरिक्त कोई भी कार्य उस पर नहीं किया जा सकेगा।