मेरठ: "जीना हराम हो गया..." कहकर 22 साल के प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारी, सुसाइड वीडियो में भाइयों, साले और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
💔 22 साल का प्रॉपर्टी डीलर जमीनी विवाद और झूठे केस से टूटा, सुसाइड से पहले वीडियो में किया खुलासा – 'मैं हार गया हूं'
Updated: May 16, 2025, 14:14 IST
|

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भावनपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात 22 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर आसिम ने अपने चाचा के खाली मकान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले आसिम ने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने भाइयों, साले और पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए 'जीना हराम' होने की बात कही। यह मामला जमीनी विवाद और आपसी कलह का नतीजा बताया जा रहा है।READ ALSO:-🩺ख़ामोश क़ातिल! बीपी को लेकर नई चेतावनी: 'सही माप, नियंत्रण और लंबा जीवन' - विशेषज्ञों ने बताया हाइपरटेंशन से बचने का तरीका
चाचा के खाली मकान में खौफनाक कदम
घटना शुक्रवार देर रात की है। आसिम रात करीब 12 बजे अपनी पत्नी दिलकशी से थोड़ी देर में घर लौटने की बात कहकर निकला था। वह भावनपुर में स्थित अपने चाचा फरजंद के एक खाली मकान में पहुंचा। मकान के अंदर जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद, एक कुर्सी पर बैठकर उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास और परिजनों में हड़कंप मच गया। जब परिजन किसी तरह अंदर पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी।
मौत से पहले बनाया वीडियो, बताई 'जीना हराम होने' की वजह
आत्महत्या जैसा कदम उठाने से पहले आसिम ने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इस वीडियो में उसने अपनी व्यथा व्यक्त की और अपनी मौत के कारणों का खुलासा किया। वीडियो में आसिम ने कहा, "मेरा मेरे भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है। मैं बहुत परेशान हूं। मेरे खिलाफ उन्होंने थाना पुलिस से मिलीभगत करते हुए झूठा मुकदमा लिखवा दिया है, जिसके चलते मैं अपने बच्चे और पत्नी से दूर 3 दिन से भूखा प्यासा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों भाई, साले और पुलिस है, जिनकी वजह से मैं ये कदम उठा रहा हूं। परेशान हो चुका हूं... मेरा जीना हराम हो गया है।" वीडियो के अंत में उसने अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को अपनी जमीन-जायदाद के हिस्से किस तरह करने हैं, इसकी भी जानकारी दी।
जमीनी विवाद बना जान का दुश्मन, भाइयों ने दर्ज कराई थी FIR
जानकारी के अनुसार, आसिम और उसके दो भाइयों, आमिर व समद, के बीच एक 150 गज के मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद ने कुछ दिन पहले हिंसक रूप ले लिया था। चार दिन पहले हुई एक मारपीट में आसिम ने कथित तौर पर अपने भाइयों पर गोली चला दी थी। इस घटना के बाद, आसिम के भाइयों ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसी मुकदमे के चलते आसिम पुलिस से छिप रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के डर और जमीनी विवाद के तनाव के कारण ही आसिम ने इतना बड़ा कदम उठाया।
छोड़ गया 6 माह का बेटा, परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज
आसिम की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और उसका महज 6 महीने का एक मासूम बेटा भी है। आसिम की मौत से उसकी पत्नी दिलकशी, मां महजबी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे एक हंसता-खेलता परिवार छोड़ गया। पुलिस ने मौके से आसिम का तमंचा, एक खाली कारतूस, उसके दो मोबाइल फोन और 117 रुपए बरामद किए हैं।
क्या कहते हैं SP देहात?
इस मामले में SP देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें आसिम द्वारा खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर (शिकायत) के आधार पर वाहिद नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक आसिम और उसके भाई आमिर के बीच मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था, जिसमें आमिर के साले राहिल पर आसिम को प्रताड़ित करने का आरोप है। इसी प्रताड़ना और विवाद के चलते आसिम द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक के मोबाइल से बरामद वीडियो और अन्य मैसेज की भी पड़ताल की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का सच सामने आ सके।
