मेरठ : मोबाइल लूट करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा, आईफोन समेत एक करोड़ रुपए के फ़ोन बरामद, चार लुटेरे गिरफ्तार, विदेश में किया करते थे सप्लाई
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'पिछले कुछ समय से मेरठ में मोबाइल चोरी और लूटे गए फोन की कई शिकायतें मिलने के बाद जिला पुलिस ने आईटी टीम की मदद से मोबाइल फोन को ट्रेस किया।
Updated: Nov 21, 2023, 19:42 IST
| 
मेरठ पुलिस ने मोबाइल लूट और चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के पास से करीब 1 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद करने के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों के पास से 88 आईफोन बरामद हुए। गिरफ्तार लुटेरे शरद गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह का नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों में फैला हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लूटे गये/चोरी किये गये मोबाईलों को अन्य देशों में सप्लाई किया जाता था। मेरठ पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। READ ALSO:-UP की योगी सरकार की इन 8 योजनाओं का दिख रहा असर, उत्तर प्रदेश इस तरह बन रहा है उत्तम प्रदेश....
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'पिछले कुछ समय से मेरठ में मोबाइल चोरी और लूटे गए फोन की कई शिकायतें मिलने के बाद जिला पुलिस ने आईटी टीम की मदद से मोबाइल फोन को ट्रेस किया। साथ ही उन्हें बरामद भी कर लिया। मीडिया को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही फोन मालिकों का पता लगा लिया जाएगा और उनके मोबाइल उन्हें वापस कर दिए जाएंगे।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
एसपी सिटी ने बताया, 'थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर एप्पल/एंड्रॉइड कंपनी के विभिन्न कंपनियों के लूटे गए और चोरी किए गए 87 नंबर मोबाइल फोन मेरठ और देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिंडिकेट चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम महफूज पुत्र फजलू रहमान, शाकिब पुत्र यामीन, जाहिद पुत्र राजू और जुहाब पुत्र इकबाल हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस को टीमें लगा दी गई हैं।
एसपी सिटी ने बताया, 'थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर एप्पल/एंड्रॉइड कंपनी के विभिन्न कंपनियों के लूटे गए और चोरी किए गए 87 नंबर मोबाइल फोन मेरठ और देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिंडिकेट चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम महफूज पुत्र फजलू रहमान, शाकिब पुत्र यामीन, जाहिद पुत्र राजू और जुहाब पुत्र इकबाल हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस को टीमें लगा दी गई हैं।
