मेरठ : इंस्पेक्टर के बेटे ने चलती बाइक से की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक पैर में गोली लगने से घायल

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो घरों के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में बुलेट सवार युवक 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
 | 
MRT
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो घरों के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में बुलेट सवार युवक 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। जिस युवक के घर पर फायरिंग की गई, वह दो दिन पहले ही जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है। Read also:-UPPSC AE Vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश में इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकते हैं आवेदन

 

जानकारी के मुताबिक, कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कॉलोनी निवासी राकेश तोमर ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है। राकेश तोमर ने अपनी तहरीर में बताया है कि उसने अपने घर के एक हिस्से में स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है। मंगलवार को उसकी पत्नी बबीता तोमर अपनी दुकान पर बैठी हुई थी, तभी राकेश तोमर का बेटा हर्ष तोमर के घर पर था। इसी दौरान बुलेट सवार दो युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

 

इस घटना में राकेश और उसकी पत्नी तथा हर्ष बाल-बाल बच गए। इसके बाद बुलेट सवार बदमाशों ने हर्ष के दोस्त नमन के घर पर फायरिंग कर दी। इसमें नमन के पैर में गोली लग गई, फिर दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल युवक नमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। 

 

इस मामले में हर्ष के पिता राकेश ने रोहटा रोड गोल्ड कोस्ट कॉलोनी निवासी निशूल तोमर पुत्र संजीव तोमर और बागपत रोड निवासी प्रथम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि निशूल के पिता संजीव यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। 

 

कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक राकेश तोमर के बेटे हर्ष तोमर के दोस्त का नांगल ताशी गांव निवासी एक युवक से काफी समय से एक लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। हर्ष और उसके साथियों ने जून माह में एक युवक को गोली मार दी थी। इस मामले में हर्ष और उसके साथ 8 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

 

वहीं, दो दिन पहले ही हर्ष जमानत पर जेल से बाहर आया था। तभी से निशूल और प्रथम हर्ष से रंजिश रखते हैं। इसी के चलते मंगलवार को हर्ष और उसके दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की गई। इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
नमन परीक्षा देने जा रहा था, छूट गई
घायल युवक के भाई उज्ज्वल ने बताया कि नमन चौधरी चरण यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार की सुबह वह परीक्षा देने के लिए घर से निकल रहा था। घर से निकलकर वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था। इसी बीच बुलेट सवार दोनों हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पैर में गोली लगने से नमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी परीक्षा भी छूट गई। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।