मेरठ: "मैं जिंदा हूँ साहब!" 11 साल की शादी का खौफनाक अंत, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को कागजों में 'मारा', फिर बेच दिया घर

पत्नी ने पति को ‘मरा हुआ’ घोषित कर मकान हथियाया, फिरोजाबाद में प्रेमी ने पति को मारकर खेत में फेंका
 | 
MRT
मेरठ: "जिसके साथ 11 साल गुजारे, उसी ने मुझे जीते-जी मार डाला।" यह दर्द है मेरठ के मोहल्ला मियां मोहम्मद नगर निवासी उम्मेद का, जिसकी पत्नी नाजमीन ने न केवल उसे धोखा दिया, बल्कि उसे कागजों पर मृत घोषित कर उसका आशियाना भी बेच डाला। अब पीड़ित पति अपनी जान बचाने के लिए एसएसपी दफ्तर के चक्कर काट रहा है।Read also:-हापुड़ में खौफनाक हादसा: जन्मदिन मना रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा, गर्लफ्रेंड की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम!

 

मंगलवार को एसएसपी से मिलकर अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हुए उम्मेद ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले टीपीनगर थाना क्षेत्र की मलियाना निवासी नाजमीन से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब 4 साल पहले उम्मेद ने अपनी पत्नी नाजमीन को सुएब नाम के एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

 

उम्मेद के मुताबिक, परिवार और समाज में बदनामी के डर से उसने उस वक्त कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। उसने सोचा कि शायद माहौल बदलने से सब ठीक हो जाएगा और वह पत्नी को लेकर किराए के मकान में रहने चला गया। लेकिन नाजमीन की आदतें नहीं बदलीं। वह वहां भी अपने प्रेमी सुएब को बुलाती रही और दोनों के बीच संबंध जारी रहे।

 

धोखाधड़ी की इंतहा: जिंदा पति को 'मृत' बताकर बेचा मकान
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी सुएब के साथ मिलकर एक अविश्वसनीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया। नाजमीन ने किसी तरह उम्मेद को कागजों में 'मृत' घोषित करवाया और इसी आधार पर धोखे से मकान बेच दिया। जब उम्मेद ने इस पर आपत्ति जताई और ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत की, तो उसे न्याय मिलने के बजाय जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।

 

उम्मेद ने एसएसपी को बताया, "मेरी पत्नी अब अपने प्रेमी सुएब से मुझे धमकी दिलवा रही है। सुएब मोहल्ले में आकर मुझे गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देकर गया है।"

 OMEGA

एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
स्थानीय थाने से कोई कार्रवाई न होने पर हताश उम्मेद ने मंगलवार को एसएसपी से गुहार लगाई। उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। सबूत के तौर पर उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का एक वीडियो भी एसएसपी को सौंपा है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना दिखाती है कि कैसे रिश्तों में धोखा और लालच किसी व्यक्ति को इस हद तक गिरा सकता है कि वह अपने जिंदा जीवनसाथी को ही मृत घोषित करने जैसा घिनौना कदम उठा ले।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।