अंबेडकर जयंती पर DM के आदेश की उड़ाई धज्जियां: मेरठ के इंचौली में खिड़की से चोरी-छिपे बिकती रही शराब
इंचौली के मैथना गांव में ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर की शिकायत; पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त रेड में सेल्समैन गिरफ्तार, शराब व नकदी बरामद।
Updated: Apr 15, 2025, 12:52 IST
|

मेरठ: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, जब जिलाधिकारी (DM) ने जिले भर में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए 'ड्राई डे' घोषित किया था, मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। गांव मैथना में एक पुलिसकर्मी की पत्नी के नाम पर आवंटित शराब के ठेके से चोरी-छिपे शराब बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।Read also:-प्यार में पार की हदें: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में पैक कर बॉयज़ हॉस्टल ले गया आशिक, लड़की की एक चीख ने खोल दी पोल-Video
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंचौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मैथना मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल संजय की पत्नी पूजा रानी के नाम से देसी शराब का सरकारी ठेका आवंटित है। जिलाधिकारी द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी शराब ठेकों को अनिवार्य रूप से बंद रखने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद, इस ठेके का संचालन पिछले दरवाजे से जारी था। ठेके के पीछे जंगल की ओर खुलने वाली एक खिड़की के माध्यम से ग्राहकों को गुपचुप तरीके से शराब बेची जा रही थी।
ग्रामीणों की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़
ठेके पर चल रही इस अवैध गतिविधि पर कुछ सतर्क ग्रामीणों की नजर पड़ गई। उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे ड्राई डे के दिन भी शराब की बिक्री जारी है। ग्रामीणों ने यह वीडियो साक्ष्य के तौर पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताड़ा, और जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों को व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से भेज दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
शिकायत और वीडियो साक्ष्य मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इंचौली थाना पुलिस और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश मिलते ही दोनों विभागों की टीमें आनन-फानन में मैथना गांव स्थित उक्त ठेके पर पहुंचीं। सरकारी गाड़ियों और अधिकारियों को आता देख ठेके पर मौजूद सेल्समैन सुरजीत के हाथ-पैर फूल गए और वह ठेके के पिछले हिस्से से निकलकर जंगल की तरफ भागने लगा। हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उसे थोड़ी दूरी पर ही दबोच लिया।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
संयुक्त टीम ने जब ठेके की तलाशी ली, तो पिछले हिस्से से अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई देसी शराब की पेटियां और बिक्री से प्राप्त नकदी बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब और नकदी को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार सेल्समैन सुरजीत को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार सेल्समैन सुरजीत और ठेका अनुज्ञापी (लाइसेंस धारक) पूजा रानी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने ड्राई डे के दिन सरकारी आदेशों के अनुपालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब मामला एक पुलिसकर्मी के परिवार से जुड़े प्रतिष्ठान का हो। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
