मेरठ : नानक चंद शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल में BSA श्रीमती आशा चौधरी का सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 11.3.2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी का सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम नानक चंद शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल तिलक रोड मेरठ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं पंडित नानक चंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।
 | 
MRT
आज दिनांक 11 मार्च, 2025 को नानक चंद शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल, तिलक रोड, मेरठ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी जी के सम्मान और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।READ ALSO:-

 

कार्यक्रम के मुख्य अंश:
  • शुभ आरंभ: कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और पंडित नानक चंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। यह रस्म श्रीमती आशा चौधरी और नानक चंद ट्रस्ट के अवैतनिक सचिव व सदस्यों - श्री राजेंद्र शर्मा (Former MLA), श्री पंकज शर्मा (Advocate), श्री अमित कुमार शर्मा (Advocate), और श्रीमती रीना शर्मा (Former MLA) द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
  • सम्मान: इस अवसर पर श्रीमती आशा चौधरी जी को विद्यालय और ट्रस्ट की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना शर्मा जी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: विद्यालय के छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य नाटिका, होली गीतों पर नृत्य और भक्ति गीतों पर नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और प्रशंसा की।
  • उपस्थिति: कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री पुनीत शर्मा जी (President, Begum Pul Vyapar Sangh), डॉक्टर श्री संदीप शर्मा, अमित शर्मा, डॉ आनंद त्यागी, श्रीमती अनीता रानी, श्रीमती ओम बाला, कुमारी सा, श्रुति, सुनीता, और श्री सुरजीत कुमार आदि शामिल थे।

 

यह कार्यक्रम श्रीमती आशा चौधरी जी के सम्मान और होली के त्यौहार के उल्लास को एक साथ मनाने का एक सफल आयोजन रहा, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और समुदाय का सुंदर संगम देखने को मिला।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।